Bihar Board Hindi Chapter 4 Class 10th
गोधूली [ हिंदी ]
Class 10th Chapter 4
नाखून क्यों बढ़ते हैं
Notes & Objective
★ लेखक परिचय
☞ जन्म :- 1907 ई. में
☞ निधन :– 1979 ई. में दिल्ली में
☞ जन्म-स्थान :– आरत दुबे का छपरा, बलिया (उत्तरप्रदेश)
☞ भाषा :– संस्कृत, प्राकृत, अपभ्रंश, बांग्ला आदि
☞ साहित्य :– इतिहास, संस्कृति, धर्म, दर्शन और आधुनिक ज्ञान विज्ञान की व्यापकता
★ द्विवेदीजी की प्रमुख रचनाएँ हैं
☞ निबंध संग्रह :– अशोक के फूल, कल्पलता, विचार और वितर्क, कुटज, विचार प्रवाह, आलोक पर्व, प्राचीन भारत के कलात्मक विनोद
☞ उपन्यास :– बाणभट्ट की आत्मकथा, चारुचंद्रलेख, पुनर्नवा, अनामदास का पोथा
☞ आलोचना – साहित्येतिहास :– सूर साहित्य, कबीर, मध्यकालीन बोध का स्वरूप, नाथ संप्रदाय, कालिदास की लालित्य योजना, हिंदी साहित्य का आदिकाल, हिंदी साहित्य की भूमिका, हिंदी साहित्य : उद्भव और विकास
☞ ग्रंथ संपादन :– संदेशरासक, पृथ्वीराजरासो, नाथ-सिद्धों की बानियाँ
★ “विश्व भारती” (शांति निकेतन) पत्रिका का संपादन
द्विवेदीजी को ‘आलोकपर्व पर साहित्य अकादमी पुरस्कार, भारत सरकार द्वारा ‘पद्मभूषण’ सम्मान एवं लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा डी० लिट्० की उपाधि मिली। वे काशी हिंदू विश्वविद्यालय, शांति निकेतन विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ विश्वविद्यालय आदि में प्रोफेसर एवं प्रशासनिक पदों पर रहे थे।
★ नाखून क्यों बढ़ते हैं उसका सारांश
नाखून क्यों बढ़ते हैं यह एक ललित निबंध है जिसका लेखक हजारी प्रसाद द्विवेदी जी है हजारी प्रसाद द्विवेदी का जन्म सन् 1907 ईo को हुआ था। इसके माध्यम से लेखक मनुष्य के जीवन के बारे में बताते हैं। एक दिन लेखक की छोटी लड़की लेखक से प्रश्न करती है। नाखून क्यों बढ़ते हैं। उस समय लेखक कुछ उत्तर नहीं दे पाए लेकिन लेखक के विचार से हर तीसरे दिन नाखून बढ़ जाते हैं। यदि बच्चे कुछ दिन नाखून नहीं काटते हैं। तो माता-पिता से डांट भी सुनना पड़ता है। ठीक उसी प्रकार आज से लाखों वर्ष पूर्व बच्चे जब नाखून काटते होंगे तो माता-पिता से डांट पड़ते होंगे क्योंकि उस समय के लोग के लिए नाखून ही उनका अस्त्र था आत्मरक्षा के लिए दंत का प्रयोग करते थे धीरे-धीरे लोग पत्थर, हड्डियों के हथियार बनाने लगे दधीचि की हड्डियों से बने हथियार वज्र इंद्र के पास है। धीरे-धीरे मनुष्य आगे बड़ा और लोहे के अस्त्र-शस्त्र का प्रयोग करने लगे। अब मनुष्य पुराने चिन्ह को भूलना चाहता है। मनुष्य पशुता को परित्याग कर चुका है। अतः मनुष्य नाखून बढ़ने की प्रवृत्ति उसने छोड़ दिया।
Objective
1. ‘प्राणिशास्त्रियों का ऐसा अनुमान है कि मनुष्य का अनावश्यक अंग उसी प्रकार झंड़ जाएगा, जिस प्रकार उसकी पूँछ झड़ गई है।’-किस पाठ की पंक्ति है ? [25 (A) I]
(a) भारत से हम क्या सीखें
(b) नाखून क्यों बढ़ते हैं
(c) परम्परा का मूल्यांकन
(d) नागरी लिपि
View AnswerHide Answer (b) नाखून क्यों बढ़ते हैं
2. निम्नलिखित में किस पाठ की विधा निबंध है ?[25 (A) I]
(a) नाखून क्यों बढ़ते हैं
(b) बहादुर
(c) मछली
(d) भारतमाता
View AnswerHide Answer (a) नाखून क्यों बढ़ते हैं
3. कालिदास ने क्या कहा था ? ‘नाखून क्यों बढ़ते है’ शीर्षक पाठ के आधार पर उत्तर दें। [25 (A) II]
(a) सब पुराने अच्छे नहीं होते
(b) सब नए खराब ही नहीं होते
(c) (a) और (b) दोनों
(d) सब पुराने और नए सिर्फ अच्छे होते हैं।
View AnswerHide Answer (c) (a) और (b) दोनों
4. नाखूनों का बढ़ना किसका प्रमाण है ? [22 (C)]
(a) स्मरण शक्ति का
(b) विस्मरण शक्ति का
(c) चिंतन का
(d) पाशविक वृत्ति और संघर्ष चेतना का
View AnswerHide Answer (d) पाशविक वृत्ति और संघर्ष चेतना का
5. ‘पुनर्नवा’ शीर्षक उपन्यास किसकी रचना है ? [22 (C)]
(a) हजारीप्रसाद द्विवेदी
(b) अमरकांत
(c) यतीन्द्र मिश्र
(d) बिरजू महाराज
View AnswerHide Answer (a) हजारीप्रसाद द्विवेदी
6. ‘नाखून क्यों बढ़ते हैं’ शीर्षक पाठ साहित्य की कौन विधा है? [22 (C)]
(a) कहानी
(b) ललित निबंध
(c) नाटक
(d) एकांकी
View AnswerHide Answer (b) ललित निबंध
7. गौड़ देश के लोग क्या पसंद करते थे ? [22 (C)]
(a) बड़े बालों को
(b) छोटे बालों को
(c) ढीले कपड़ों को
(d) बड़े-बड़े नखों को
View AnswerHide Answer (d) बड़े-बड़े नखों को
8. नाखूनों का बढ़ना मनुष्य की किस वृत्ति का परिणाम है ? [23 (A) I]
(a) मानवीय वृत्ति का
(b) पाशविक वृत्ति का
(c) उदार वृत्ति का
(d) इनमें से कोई नहीं
View AnswerHide Answer (b) पाशविक वृत्ति का
9. लेखक हजारी प्रसाद द्विवेदी ने दयनीय जीव किसे कहा है? [23 (A) I]
(a) अल्पज्ञ पिता को
(b) अल्पज्ञ माँ को
(c) अल्पज्ञ भाई को
(d) अल्पज्ञ बहन को
View AnswerHide Answer (a) अल्पज्ञ पिता को
10. ‘प्रत्न मानव’ का अर्थ क्या है ? [23 (A) I
(a) आधुनिक मानव
(b) मध्यकालीन मानव
(c) धार्मिक मानव
(d) प्राचीन मानव
View AnswerHide Answer (d) प्राचीन मानव
11. नाखून का इतिहास किस पुस्तक में मिलता है ?
(a) कामसूत्र में
(b) मेघदूत में
(c) महाभाष्य में
(d) इनमें से कोई नहीं
View AnswerHide Answer (a) कामसूत्र में
12. हजारी प्रसाद द्विवेदी ने डी० लिट० की उपाधि किस विश्वविद्यालय से प्राप्त की :
(a) मगध विवि से
(b) लखनऊ विवि से
(c) चण्डीगढ़ विवि से
(d) काशी हिन्दू विवि से
View AnswerHide Answer (b) लखनऊ विवि से
13. कहानी में चन्द्रकार, त्रिकोण, दंतुल वर्तुलाकार आकृतियों का संबंध मानव के किस अंग से है ?
(a) नख से
(b) मुख से
(c) नाक से
(d) आँख से
View AnswerHide Answer (a) नख से
14. अलक्तक का अर्थ है : [22 (C)]
(a) तेल
(b) आलता
(c) हल्दी
(d) साबुन
View AnswerHide Answer (b) आलता
15. द्विवेदी जी को साहित्य अकादमी पुरस्कार किस रचना पर मिला था ? [24 (A) II]
(a) अशोक के फूल पर
(b) आलोक पर्व पर
(c) अनामदास का पोथा पर
(d) कल्पलता
View AnswerHide Answer (b) आलोक पर्व पर
16. प्राचीन मानव का प्रमुख अस्त्र-शस्त्र था ?
(a) दाँत
(b) नाखून
(c) पैर
(d) पत्थर के औजार
View AnswerHide Answer (b) नाखून
17. नाखूनों का बढ़ना किसका परिणाम है ? [22 (A) I]
(a) इच्छा
(b) मनुष्य की अंध सहजात वृत्ति का
(c) सफलता का
(d) असफलता
View AnswerHide Answer (b) मनुष्य की अंध सहजात वृत्ति का
18. ‘सब पुराने अच्छे नहीं होते और सब नए खराब नहीं होते’ ऐसा किसने कहा ? [19 (A) I, 20 (A) I]
(a) पंतजलि ने
(b) कालिदास ने
(c) वात्स्यायन ने
(d) कबीर ने
View AnswerHide Answer (b) कालिदास ने
19. नखधर मनुष्य आज किस पर भरोसा कर रहा है ?
(a) बन्दूक पर
(b) लाठी पर
(c) एटम बम पर
(d) लोहे के विभिन्न हथियार पर
View AnswerHide Answer (c) एटम बम पर
20. मनुष्य की मनुष्यता यही है कि वह सबके दुख-सुख को सहानुभूति के साथ देखता है। यह तथ्य किसका है ?
(a) महावीर स्वामी का
(b) गौतम बुद्ध का
(c) कालिदास का
(d) वात्स्यायन का
View AnswerHide Answer (b) गौतम बुद्ध का
21. ‘नाखून क्यों बढ़ते हैं’ के निंबधकार कौन हैं ?
(a) गुलाब राय
(b) शांति प्रिय द्विवेदी
(b) प्रतापनारायण मिश्र
(d) आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी
View AnswerHide Answer (d) आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी
22. आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी जी का साहित्य की किस विधा में लेखन नहीं है ?
(a) आलोचना
(b) उपन्यास
(c) कहानी
(d) निबंध
View AnswerHide Answer (c) कहानी
23. कौन-सी रचना हजारी प्रसाद द्विवेदी की नहीं है ?
(a) अशोक के फूल
(b) माटी की मूरतें
(c) वाणभट्ट की आत्मकथा
(d) हिंदी साहित्य का आदिकाल
View AnswerHide Answer (b) माटी की मूरतें
24. द्विवेदी जी ने निर्लज्ज अपराधी किसे कहा है ? [21 (A) II]
(a) नाखून को
(b) चोर को
(c) डाकू को
(d) बदमाश को
View AnswerHide Answer (a) नाखून को
25. ‘कामसूत्र’ किसकी रचना है ? [23 (A) II]
(a) हजारी प्रसाद द्विवेदी की
(b) पतंजलि की
(c) वात्स्यायन की
(d) रामानुजाचार्य की
View AnswerHide Answer (c) वात्स्यायन की
26. ‘सिक्थक’ का अर्थ होता है : [23 (A) II, 24 (A) I]
(a) साबुन
(b) महावर
(c) दर्पण
(d) मोम
View AnswerHide Answer (d) मोम
27. ‘महाभारत’ क्या है ?
(a) उपन्यास
(b) कहानी
(c) शास्त्र
(d) पुराण
View AnswerHide Answer (d) पुराण
28. हजारी प्रसाद द्विवेदी द्वारा रचित पाठ है :[19 (A) II]
(a) नाखून क्यों बढ़ते हैं
(b) बहादुर
(c) आविन्यों
(d) मछली
View AnswerHide Answer (a) नाखून क्यों बढ़ते हैं
29. ललित निबंध है : [19 (A) I]
(a) मछली
(b) नाखून क्यों बढ़ते हैं
(c) बहादुर
(d) नौबत खाने में इबादत
View AnswerHide Answer (b) नाखून क्यों बढ़ते हैं
30. ‘पुराने का मोह सब समय वांछनीय ही नहीं होता’ किस लेखक की पंक्ति है ? [18]
(a) मैक्समूलर
(b) रामविलास शर्मा
(c) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(d) अशोक वाजपेयी
View AnswerHide Answer (c) हजारी प्रसाद द्विवेदी
31. प्राचीनकाल में दक्षिण भारत के लोग कैसा नाखून रखते थे ?
(a) छोटे-छोटे
(b) बड़े-बड़े
(c) मध्यम साइज
(d) इनमें सभी
View AnswerHide Answer (a) छोटे-छोटे
32. दधीचि की हड्डी से क्या बना था ? [20 (A) I]
(a) तलवार
(b) त्रिशूल
(c) इन्द्र का वज्र
(d) कुछ भी नहीं
View AnswerHide Answer (c) इन्द्र का वज्र
33. ‘आलोक पर्व’ शीर्षक निबंध संग्रह किसकी रचना है ? [22 (A) II]
(a) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(b) यतीन्द्र मिश्र
(c) महात्मा गाँधी
(d) अशोक वाजपेयी
View AnswerHide Answer (a) हजारी प्रसाद द्विवेदी
34. हजारी प्रसाद द्विवदी का जन्म कब हुआ ? [18 (A) I, 23 (A) I]
(a) 1905 ई० में
(b) 1907 ई० में
(c) 1909 ई० में
(d) 1911 ई० में
View AnswerHide Answer (b) 1907 ई० में
35. हजारी प्रसाद द्विवेदी का जन्म कहाँ हुआ ?
(a) समस्तीपुर, बिहार
(b) छपरा, बिहार
(c) बलिया, उत्तर प्रदेश
(d) इलाहाबाद, उत्तरप्रदेश
View AnswerHide Answer (c) बलिया, उत्तर प्रदेश
36. कौन मनुष्य का आदर्श नहीं बन सकती ?
(a) शेर
(b) बंदरियाँ
(c) भालू
(d) हाथी
View AnswerHide Answer (b) बंदरियाँ
37. ‘देवताओं का राजा’ से किन्हें सम्बोधित किया जाता है ?
(a) महादेव
(b) विष्णु
(c) इन्द्र
(d) ब्रह्मा
View AnswerHide Answer (c) इन्द्र
38. ‘नख’ (नाखून) किसका प्रतीक है ? [19 (A) II]
(a) मानवता का
(b) पशुता का
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
View AnswerHide Answer (c) (a) और (b) दोनों
39. ‘पृथ्वीराज रासो’ किनका सम्पादन है :
(a) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(b) मैक्समूलर
(c) सुमित्रानन्द पंत
(d) नलिन विलोचन शर्मा
View AnswerHide Answer (a) हजारी प्रसाद द्विवेदी
40. हजारी प्रसाद द्विवेदी को कब ‘पद्मभूषण’ की उपाधि से सम्मानित किया गया ?
(a) 1953 ई० में
(b) 1957 ई० में
(c) 1959 ई० में
(d) 1961 ई० में
View AnswerHide Answer (b) 1957 ई० में
41. ‘अशोक के फूल’ किसकी रचना है ?
(a) दिनकर
(b) सुमित्रानन्दन पंत
(c) हजारी प्रसाद द्विवेद्वी
(d) गुणाकर मूले
View AnswerHide Answer (c) हजारी प्रसाद द्विवेद्वी
42. लेखक के अनुसार मनुष्य के नाखून किसके जीवंत प्रतीक हैं ?[18 (A) I]
(a) मनुष्यता के
(b) सभ्यता के
(c) पाशवी वृत्ति के
(d) सौन्दर्य के
View AnswerHide Answer (c) पाशवी वृत्ति के
43. हजारी प्रसाद द्विवेदी की मृत्यु कब और कहाँ हुई ?
(a) 1979, दिल्ली
(b) 1984, अजमेर
(c) 1989, उत्तरप्रदेश
(d) 1994, कानपुर
View AnswerHide Answer (a) 1979, दिल्ली
44. सहजात वृत्तियाँ किसे कहते हैं ? [18 (A) II, 22 (A) II]
(a) अस्त्रों के संचयन को
(b) अनजान स्मृतियों को
(c) ‘स्व’ के बंधन को
(d) उपर्युक्त सभी
View AnswerHide Answer (b) अनजान स्मृतियों को
45. द्विवेदीजी से किसने पूछा था-नाखून क्यों बढ़ते हैं ? [20 (A) II, 22 (A) II]
(a) लड़के ने
(b) छोटी लड़की ने
(c) पत्नी ने
(d) नौकर ने
View AnswerHide Answer (b) छोटी लड़की ने
46. ‘नाखून क्यों बढ़ते हैं।’ पाठ में बूढ़े ने सबसे बड़ी चीज किसे माना है ? [19 (C)]
(a) प्रेम
(b) क्रोध
(c) भय
(d) घृणा
View AnswerHide Answer (a) प्रेम
47. किस देश के लोग बड़े-बड़े नख पसंद करते हैं ? [21 (Α) Ι]
(a) अंगदेश के
(b) गांधार के
(c) कैकय देश के
(d) गौड़ देश के
View AnswerHide Answer (d) गौड़ देश के
48. ‘पुराने का मोह सब समय वांछनीय ही नहीं होता’ – यह पंक्ति किस शीर्षक पाठ की है ?[21 (A) I]
(a) नाखून क्यों बढ़ते हैं
(b) बहादुर
(c) मछली
(d) नागरी लिपि
View AnswerHide Answer (a) नाखून क्यों बढ़ते हैं
49. ‘अनामदास का पोथा’ उपन्यास किस लेखक की कृति है ? [21 (A) II]
(a) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(b) यतीन्द्र मिश्र
(c) अमरकांत
(d) महात्मा गाँधी
View AnswerHide Answer (a) हजारी प्रसाद द्विवेदी
50. कौन नाखून को जिलाए जा रहा है?
(a) मनुष्य
(b) राक्षस
(c) प्रकृति
(d) पशु
View AnswerHide Answer (c) प्रकृति
51. अनामदास का पोथा साहित्य की किस विधा की रचना है ?
(a) कहानी
(b) उपन्यास
(c) निबंध
(d) नाटक
View AnswerHide Answer (b) उपन्यास
52. असुरों के पास नहीं थी :
(a) विद्याएँ
(b) शक्ति
(c) युद्ध कौशल
(d) लोहे के अस्त्र
View AnswerHide Answer (d) लोहे के अस्त्र
53. ‘कालिदास की लालित्य योजना’ किनकी रचना है?
(a) रामविलास शर्मा की
(b) नलिन विलोचन शर्मा की
(c) हजारी प्रसाद द्विवेदी की
(d) अशोक वाजपेयी की
View AnswerHide Answer (c) हजारी प्रसाद द्विवेदी की
54. गौतम बुद्ध ने कहा था कि मनुष्य की मनुष्यता हैः
(a) सभी के दुःख-सुख को सहानुभूति के साथ देखना
(b) सभी के प्रति असमानता का भाव रखना
(c) स्वार्थ का भाव रखना
(d) भौतिक विकास करना
View AnswerHide Answer (a) सभी के दुःख-सुख को सहानुभूति के साथ देखना
55. नखधर मनुष्य अब क्या लेकर आगे की ओर चल रहा है?-
(a) रुपया
(b) एटम बम
(c) सैनिक
(d) कलम
View AnswerHide Answer (b) एटम बम
56. मनुष्य किसको नहीं बढ़ने देगा?
(a) जंगल को
(b) नाखून को
(c) आतंक को
(d) जल को
View AnswerHide Answer (b) नाखून को
Most Important Link :-
Telegram Link | Click Here |
YouTube Link | Click Here |
Latest Update | Click Here |
Online Test Link | Click Here |
What’s Group Link | Click Here |
कैसा लगा ज़रूर कमेंट के माध्यम से बताए
class 10th hindi chapter 4 objective question,class 10 hindi chapter 4,class 10 hindi chapter 4 question answer,bihar board class 10 hindi objective question,hindi class 10 chapter 4 bihar baord,hindi class 10 chapter 4 bihar board,class 10th hindi varnika nagar objective question,class 10th hindi chapter 4,math class 10 vvi objective question 2025,class 10th math viral objective question 2025,class 10 hindi vvi objective question, class 10th hindi chapter 4 objective question,bihar board class 10 hindi objective question,class 10 hindi chapter 4,class 10 hindi objective question 2024,hindi class 10 chapter 4 bihar baord,hindi class 10 chapter 4 bihar board,class 10 hindi chapter 4 question answer,class 10th hindi varnika nagar objective question,class 10th hindi chapter 4,hindi class 10 chapter 4,class 10 ka hindi chapter 4,class 10 hindi chapter 4 bihar board,hindi class 10 chpater 4, नाखून क्यों बढ़ते हैं,class 10 hindi chapter 4,class 10 hindi chapter 4 bihar board,hindi class 10 chapter 4,नाखून क्यों बढ़ते हैं प्रश्न उत्तर,class 10 ka hindi chapter 4,hindi class 10 chapter 4 bihar board,नाखून क्यों बढ़ते हैं हजारी प्रसाद द्विवेदी,class 10th hindi chapter 4,hindi class 10 chapter 4 bihar baord,class 10 hindi chapter 4 question answer,godhuli hindi book class 10 chapter 4,hindi 10th class chapter 4,class 10 chapter 4 hindi,