Class 10th Hindi Poetry Chapter 2 Bihar Board || (i) प्रेम-अयनि श्री राधिका (ii) करील के कुंजन ऊपर वारौं

Class 10th Hindi Poetry Chapter 2 Bihar Board 

गोधूली [ हिंदी ]

Class 10th        Chapter 2

(i) प्रेम-अयनि श्री राधिका
(ii) करील के कुंजन ऊपर वारौं

Notes & Objective 

Objective 

1. ‘प्रेमवाटिका’ किसकी रचना है ? [25 (A) II]
(a) गुरु नानक
(b) रसखान
(c) घनानंद
(d) सुमित्रानंदन पंत

View Answer
(b) रसखान

………………………………………………………….

2. निम्न में से कौन कवि पठान राजवंश में उत्पन्न हुए थे? [24 (A) I]
(a) गुरू नानक
(b) सुमित्रानंदन पंत
(c) बद्रीनारायण चौधरी ‘प्रेमघन’
(d) रसखान

View Answer
(d) रसखान

………………………………………………………….

3. किनकी रचनाओं से मुग्ध होकर भारतेन्दु हरिश्चंद्र ने कहा था- ‘इन मुसलमान हरिजनन पै, कोटिन हिन्दू वारिये।”? [24 (A) I]
(a) घनानंद की
(b) रसखान की
(c) सुमित्रानंदन पंत की
(d) रामधारी सिंह ‘दिनकर’ की

View Answer
(b) रसखान की

………………………………………………………….

4. अपने पदों में कृष्ण का लीला गान किसने किया है? [24 (A) II]
(a) प्रेमघन
(b) गुरु नानक
(c) रसखान
(d) कबीर

View Answer
(c) रसखान

………………………………………………………….

5. रसखान किस छंद में सिद्ध थे? [24 (A) II, 25 (A) I]
(a) रोला
(b) कुंडलिया
(c) चौपाई
(d) सवैया

View Answer
(d) सवैया

………………………………………………………….

6. ‘प्रेम बरन’ रसखान ने किसे कहा है ? [22 (C)]
(a) राम को
(b) सीता को
(c) यशोदा को
(d) कृष्ण को

View Answer
(d) कृष्ण को

………………………………………………………….

7. ‘तिहुँपुर’ शब्द का अर्थ क्या है ?[23 (Α) ΙΠΙ
(a) इन्द्र
(b) स्वर्ग
(c) तीनों लोक
(d) नरक

View Answer
(c) तीनों लोक

………………………………………………………….

8. रसखान का मूल नाम था :
(a) सैयद इब्राहीम
(b) सैयद जालीम
(c) सैयद मेंहदी
(d) सैयद इफा

View Answer
(a) सैयद इब्राहीम

………………………………………………………….

9. दानलीला किसकी रचना है :
(a) सैयद जालीम की
(b) रसखान की
(c) रैदास की
(d) विट्ठलनाथ की

View Answer
(b) रसखान की

………………………………………………………….

10. कुंजन का अर्थ क्या है ?
(a) घर
(b) बगीचा
(c) शहर
(d) देश

View Answer
(b) बगीचा

………………………………………………………….

11. सुजान रसखान में किसकी भक्ति का वर्णन है ?
(a) राम की
(b) कृष्ण की
(c) विष्णु की
(d) हनुमान की

View Answer
(b) कृष्ण की

………………………………………………………….

12. रसखान की काव्यभाषा है :
(a) अवधी भाषा
(b) ब्रजभाषा
(c) संस्कृत भाषा
(d) तमिल भाषा

View Answer
(b) ब्रजभाषा

………………………………………………………….

13. स्वच्छंद काव्यधारा का प्रवर्तक है :
(a) रसखान
(b) रैदास
(c) तुलसीदास
(d) कबीर

View Answer
(a) रसखान

………………………………………………………….

14. अनि का अर्थ है :
(a) करोड़ों
(b) खजाना
(c) तालाब
(d) आँख

View Answer
(b) खजाना

………………………………………………………….

15. कवि रसखान किस राजवंश में उत्पन्न हुए थे ? [22 (A) I, 23 (А) II]
(a) मुगल राजवंश में
(b) पठान राजवंश में
(c) क्षत्रिय राजवंश में
(d) लोदी राजवंश में

View Answer
(b) पठान राजवंश में

 

16. रसखान के रचनाकाल के समय किसका राज्यकाल था ? [18 (A) II, 21 (A) I, 22 ]
(a) अकबर
(b) हुमायूँ
(c) जहाँगीर
(d) औरंगजेब

View Answer
(c) जहाँगीर

 

17. कौन-सी कृति रसखान की नहीं है ?
(a) प्रेम-फुलवारी
(b) प्रेम वाटिका
(c) अष्टयाम
(d) सुजान रसखान

View Answer
(a) प्रेम-फुलवारी

 

18. किसने कहा था- “इन मुसलमान हरिजनन पै कोटि हिन्दू वारिये” ? [21 (Α) ΙΠ, 23 (Α) Π
(a) ‘निराला’
(b) भारतेन्दु हरीशचन्द्र
(c) रामविलास शर्मा
(d) रामचंद्र शुक्ल

View Answer
(b) भारतेन्दु हरीशचन्द्र

 

19. ‘मनमानिक’ में कौन-सा अलंकार है ?
(a) उपमा
(b) उत्प्रेक्षा
(c) रूपक
(d) श्लेष

View Answer
(c) रूपक

 

20. ‘रसखान’ को पुष्टि मार्ग की किसने दीक्षा दी ? [18 (C), 24 (A) I]
(a) वल्लभाचार्य
(b) गोकुलनाथ
(c) गोस्वामी विट्ठलनाथ
(d) गोरखनाथ

View Answer
(c) गोस्वामी विट्ठलनाथ

 

21.’रसखान’ किस काल के कवि हैं ?
(a) आदिकाल
(b) रीतिकाल
(c) आधुनिककाल
(d) भक्तिकाल

View Answer
(d) भक्तिकाल

 

22. रसखान दिल्ली के बाद कहाँ चले गए ? [20 (A)
(a) बनारस
(b) ब्रजभूमि
(c) महरौली
(d) हस्तिनापुर

View Answer
(b) ब्रजभूमि

 

23. रसखान की भक्ति कैसी थी ? [22 (C)]
(a) सगुण
(b) निर्गुण
(c) नौगुण
(d) सहस्रगुण

View Answer
(a) सगुण

 

24. रसखान हिन्दी के लोकप्रिय कवि हैं :
(a) सामाजिक
(b) धार्मिक
(c) व्यंग्यात्मक
(d) जातीय

View Answer
(d) जातीय

 

25. स्वामी विट्ठनाथ ने रसखान को कहाँ दीक्षा दी ?
(a) वाटिका में
(b) झोपड़ी में
(c) पुष्टिमार्ग में
(d) गुफा में

View Answer
(c) पुष्टिमार्ग में

 

26. रसखान ने श्रीकृष्ण का लीलागान किसमें किया है ?
(a) सवैयों में
(b) सोरठों में
(c) पदों में
(d) इन सभी में

View Answer
(a) सवैयों में

 

27. आधुनिक काल के साहित्यकार हैं :
(a) रसखान
(b) रैदास
(c) विठ्ठलनाथ
(d) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र

View Answer
(d) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र

 

28. ‘प्रेम-वरन’ का अर्थ है :
(a) प्रेम का वर्णन करना
(b) प्रेम के रंग
(c) प्रेम की पूजा करना
(d) प्रेम का अंधा होना

View Answer
(b) प्रेम के रंग

 

29. ‘माली-मालिन’ कौन-सा समास है ?
(a) द्विगु
(b) अव्ययीभाव
(c) तत्पुरुष
(d) द्वन्द्व

View Answer
(d) द्वन्द्व

 

30. डॉ० विजयेन्द्र के अनुसार रसखान की मृत्यु कब हुई ?
(a) 1616 ई० में
(b) 1618 ई० में
(c) 1620 ई० में
(d) 1622 ई० में

View Answer
(b) 1618 ई० में

 

31. ‘रसखान’ का जन्म कब हुआ ?
(a) 1531 ई० में
(b) 1533 ई० में
(c) 1535 ई० में
(d) 1537 ई० में

View Answer
(b) 1533 ई० में

 

32. ‘दो सौ बावन वैष्णवन की वार्ता’ के आधार पर रसखान का जन्म कहाँ हुआ था ?
(a) पंजाब
(b) लाहौर
(c) उत्तर प्रदेश
(d) दिल्ली

View Answer
(d) दिल्ली

 

33. ‘प्रेम अयनि श्री राधिका’ में कितने दोहे संकलित है ?
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) पाँच

View Answer
(c) चार

 

34. ‘करील के कुंजन ऊपर वारौं’ के अन्तर्गत कितने सवैया संकलित हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार

View Answer
(a) एक

 

35. ‘दानलीला’ मे कितने छन्द संकलित हैं ?
(a) नौ
(b) ग्यारह
(c) तेरह
(d) पन्द्रह

View Answer
(b) ग्यारह

 

36. ‘राधा-कृष्ण’ के संवाद को किस पद्य-प्रबंध में संकलित किया गया है ?
(a) सुजान रसखान
(b) अष्टयाम
(c) दानलीला
(d) इनमें कोई नहीं

View Answer
(c) दानलीला

 

37. ‘मालिन-माली’ किसे कहा गया है ? [21 (Α) ΙΠ, 23 (A) I]
(a) राधा-कृष्ण
(b) सीता-राम
(c) पार्वती-शिव
(d) लक्ष्मी-विष्णु

View Answer
(a) राधा-कृष्ण

 

38. इस पाठ में ‘चितचोर’ (चोर) किसे कहा गया है? [19 (C))
(a) राधा को
(b) कृष्ण को
(c) रसखान को
(d) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र को

View Answer
(b) कृष्ण को

 

39. रसखान किस विषय में सिद्ध थे ? [20 (A) I, 22 (A) II]
(a) सवैया-छन्द में
(b) कवित्त में
(c) मुक्तक में
(d) रीतिमुक्त काव्यधारा में

View Answer
(a) सवैया-छन्द में

 

40. ‘सुजान रसखान’ किनकी रचना है ? [20 (A) II]
(a) सुजान की
(b) रसखान की
(c) मियाजान की
(d) नसीर की

View Answer
(b) रसखान की

 

41. सवैया एवं छंद के सिद्ध कवि थे : [21 (A) I]
(a) रसखान
(b) अनामिका
(c) प्रेमघन
(d) जीवनानंद दास

View Answer
(a) रसखान

 

42. सम्प्रदायमुक्त ‘कृष्णभक्त कवि कौन थे ? [21 (A) 1, 23 (A) I]
(a) रसखान
(b) सुमित्रानंदन पंत
(c) प्रेमघन
(d) वीरेन डंगवाल

View Answer
(a) रसखान

 

43. ‘रसखान’ की कृति है : [21 (А) П]
(a) प्रेम वाटिका
(b) दोहाकोश
(c) मृच्छकटिकम्
(d) पृथ्वीराज रासो

View Answer
(a) प्रेम वाटिका

 

44. प्रीतम नन्दकिशोर, जा दिन तें नैननि लग्यौ । मन पावन चितचोर, पलक ओट नहीं करि सकौं। यह पंक्ति किस कविता से है? [22 (A) Π
(a) हमारी नींद
(b) स्वदेशी
(c) प्रेम-अयनि श्री राधिका
(d) अक्षर-ज्ञान

View Answer
(c) प्रेम-अयनि श्री राधिका

 

45. कवि रसखान किसके परम भक्त हैं? [22 (A) II]
(a) कृष्ण के
(b) राम के
(c) सीता के
(d) दुर्गा के

View Answer
(a) कृष्ण के

 

46. “प्रेम अयनि श्री राधिका” शीर्षक छन्द किस ग्रंथ से संकलित है ? [22 (A) II]
(a) ‘प्रेमवाटिका’ से
(b) ‘सुजान रसखान’ से
(c) ‘रसखान रचनावली’ से
(d) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(c) ‘रसखान रचनावली’ से
 

Most Important Link :- 

Telegram LinkClick Here 
YouTube Link Click Here 
Latest Update Click Here 
Online Test Link Click Here 
What’s Group Link  Click Here 

कैसा लगा ज़रूर कमेंट के माध्यम से बताए 

bihar board class 10 hindi objective question,hindi class 10 chapter 2 bihar board,class 10 hindi objective question 2024,class 10 hindi chapter 2,class 10th hindi chapter 2,class 10 hindi chapter 2 question answer,hindi objective question class 10,class 10 hindi chapter 2 bihar board,class 10th math viral objective question 2025,hindi class 10 chapter 2 bihar baord,class 10 hindi,vish ke dant objective question, hindi class 10 chapter 2 bihar board,class 10 hindi chapter 2 bihar board,bihar board class 10th hindi,class 10th hindi chapter 2,class 10 hindi chapter 2,class 10 ka hindi chapter 2,class 10 hindi kavya khand chapter 2 bihar board,hindi class 10 chapter 2 bihar baord,class 10th hindi bihar board,class 10 hindi bihar board,class 10 hindi godhuli kavya khand ch 2,hindi class 10 chapter 2 question answer,class 10 hindi chapter 2 question answer, bihar board class 10 hindi objective question,class 10th hindi objective question bihar board,bihar board class 10th hindi objective question 2025,10th class hindi objective question 2025,class 10th hindi vvi objective question 2025,bihar board class 10th hindi objective 2025,math class 10 vvi objective question 2025,class 10th hindi objective question 2025,class 10th math viral objective question 2025,10th class hindi vvi objective question 2025, golden study point, golden study point hindi, hindi golden study point, bihar board hindi golden study point, gsp, gsp hindi 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page

Scroll to Top