Psychology Mvvi Objective Question 12th Class || मनोविज्ञान का महत्वपूर्ण प्रश्न कक्षा 12वीं

Psychology (मनोविज्ञान)

Class 12th    बोर्ड परीक्षा 2024

Mvvi Objective Question

 100% यहीं प्रश्न बोर्ड में आयेगा 

 

1. ‘संवेगात्मक बुद्धिपद का प्रतिपादन किसने किया ?

(A) गाल्टन

(B) वुड तथा वुड

(C) सैलोवे तथा मेयर

(D) इनमें से कोई नहीं

 

Answer :- C

2. किसने कहा कि अमूर्त चिन्तन की योग्यता ही बुद्धि है‘?

(A) बिने

(B) टरमन

(C) रेबर

(D) इनमें से कोई नहीं

 

Answer :- B

3. किस वर्ष बुद्धि का पास मॉडल विकसित हुआ?

(A) 1984

(B) 1994

(C) 1954

(D) 1964

 

Answer :- D

4. मनोवैज्ञानिक के बौद्धिक कौशल को किस श्रेणी में रखा जाएगा?

(A) सामान्य कौशल

(B) प्रेक्षणात्मक कौशल

(C) विशिष्ट कौशल

(D) इनमें से कोई नहीं

 

Answer :- B

5. संवेगात्मक बुद्धि के तत्वों में निम्नलिखित में से किसे नहीं रखा जा सकता है?

(A) अपने संवेगों की सही जानकारी रखना

(B) स्वयं को प्रेरित करना

(C) दूसरे को धमकी देना

(D) दूसरे के संवेगों को पहचानना

 

Answer :- C

6. वण्ट कहाँ के रहने वाले थे?

(A) फ्रांस

(B) इंग्लैण्ड

(C) जर्मनी

(D) इटली

 

Answer :- C

7. गार्डनर ने अभी तक कुल कितने प्रकार के बुद्धि का पहचान किया है?

(A) पाँच

(B) छह

(C) सात

(D) आठ

 

Answer :- D

8. ‘स्टर्नबर्गके अनुसार बुद्धि की श्रेणी है-

(A) 55

(B) 2

(C) 1

(D) 3

 

Answer :- D

9. किस अभिक्षमता को ए०एस०टी० के नाम से जाना जाता है?

(A) विभेदक अभिक्षमता

(B) सामान्य अधिक्षमता

(C) आर्ड सर्विसेज अभिक्षमता

(D) व्यावसायिक अभिक्षमता

 

Answer :- C

10. निम्नांकित में से विशिष्ट बालक नहीं है?

(A) प्रतिभाशाली बालक

(B) सामान्य बालक

(C) मानसिक दुर्बल बालक

(D) विकलांग बार क

 

Answer :- B

11. निम्न में से कौन प्रतिबल का स्त्रोत नहीं है?

(A) चिंता

(B) सामाजिक प्रतिबल

(C) कुंठा

(D) संघर्ष

 

Answer :- B

12. टी०ए०टी० व्यक्तित्व मापन किस प्रकार का परीक्षण है?

(A) प्रश्नावली

(B) आत्म विवरण आविष्कारिका

(C) कागज-पेन्सिल जाँच

(D) प्रक्षेपी

 

Answer :- B

13. व्यक्तित्व सिद्धान्त के विशेषक उपागम का अग्रणी है-

(A) फ्रायड

(B) चुंग

(C) ऑलपोर्ट

(D) क्रेश्मर

 

Answer :- C

14. निम्नलिखित में से कौन शेल्डन के व्यक्तित्व प्रकार के अंतर्गत समझा जाता है?

(A) अंतर्मुखी

(B) बहिर्मुखी

(C) गोलाकार

(D) उभयमुखी

 

Answer :- C

15. निम्नांकित में से कौन स्व का एक प्रकार नहीं है?

(A) पहचान स्व

(B) व्यक्तिगत स्व

(C) सामाजिक स्व

(D) संबंधात्मक स्व

 

Answer :- C

16. किसने आत्मसिद्ध की अवधारणा को प्रस्तुत किया?

(A) मास्लो

(B) रोजर्स

(C) फ्रायड

(D) युंग

 

Answer :- C

17. निम्नांकित में कौन स्व (अहम) का संज्ञानात्मक पहलू है?

(A) आत्मसंप्रत्यय

(B) आत्मक्षमता

(C) आत्मसम्मान

(D) इनमें से सभी

 

Answer :- D

18. व्यक्ति का विशेषक सिद्धान्त द्वारा दिया गया है?

(A) फ्रायड

(B) ऑलपोर्ट

(C) सुल्लीमान

(D) कैटेल

 

Answer :- D

19. ‘बड़े पंचमें निम्नलिखित में से किसे शामिल नहीं किया गया है?

(A) बहिर्मुखता

(B) मनस्ताप

(C) कर्त्तव्यनिष्ठता

(D) प्रभुत्व

 

Answer :- D

20. निम्नलिखित में कौन आत्म-नियंत्रण के लिए मनोवैज्ञानिक तकनीक है?

(A) आत्म-अनुदेश

(B) अपने व्यवहार का प्रेक्षण

(C) आत्म प्रबलन

(D) उपरोक्त सभी

 

Answer :- D

21. किसने कुंठा-आक्रमण सिद्धान्त का प्रतिपादन किया है?

(A) फ्रायड

(B) स्कीनर

(C) एलडर एवं युंग

(D) मिलर तथा डोलार्ड

 

Answer :- D

22. एक प्रभावी मनोवैज्ञानिक की विशेषता होती है-

(A) सामर्थ्य

(B) वैज्ञानिक मानसिकता

(C) उत्तरदायित्व का बोध

(D) इनमें से सभी

 

Answer :- D

23. जब व्यक्ति अपने अहं को किसी कष्टकर इच्छा के ठीक विपरीत इच्छा की प्रेरणा विकसित कर उससे उत्पन्न चिंता से अपने आपको बचाता है तो उसे कहा जाता है-

(A) यौक्तिकीकरण

(B) प्रतिक्रया निर्माण

(C) प्रक्षेपण.

(D) इनमें से कोई नहीं

 

Answer :- B

24. किस अवस्था में जननेन्द्रियों पर फोकस होता है?

(A) गुदा अवस्था

(B) लिंग प्रधानावस्था

(C) जननन्द्रियावस्था

(D) मुखा अवस्था

 

Answer :- C

25. एनोरक्सिया नर्वोसा की विशिष्टता होती है-

(A) स्नायविक दुर्बलता

(B) अपर्याप्त भोजन से वजन में कमी

(C) निद्रा व्याघात

(D) इनमें से कोई नहीं

 

Answer :- C

26. फ्रायड के अनुसार ऑडिपस की अवधि में चालक प्रतियोगिता | करता है-

(A) बहन के साथ

(B) भाई के साथ

(C) माता के साथ

(D) पिता के साथ

 

Answer :- D

27. अपने संबंधियों से बातचीत करने में किस दूरी का उपयोग किया जाता है?

(A) व्यक्तिगत दूरी

(B) सामाजिक दूरी

(C) सार्वजनिक दूरी

(D) इनमें से कोई नहीं

 

Answer :- B

28. हाइपोथैलेमस कितने माध्यम से क्रिया प्रारंभ करता है?

(A) एक

(B) दो

(C) तीन्

(D) चार

 

Answer :- B

29. तनाव के कई कारण होते हैं जिससे तनाव उत्पन्न होता है, उन्हें कहा जाता है?

(A) प्रतिगमन

(B) प्रतिबलक

(C) प्रत्याहार

(D) अनुकरण

 

Answer :- B

30. भिड़ो या भागो अनुक्रियाका संबंध है-

(A) डोलार्ड एवं मिलर से

(B) कैनन से

(C) कोहेन से

(D) ग्लास एवं सिंग से

 

Answer :- B

31. किस मनोवैज्ञानिक ने दबाव का सामना करने हेतु संकल्पना निर्धारण एक गत्यात्मक प्रक्रिया के रूप में किया?

(A) काइमैन

(B) हिटलर

(C) लेजारस तथा फोकमैन

(D) एडलर तथा पार्कर

 

Answer :- C

32. निम्नांकित में से कौन संघर्ष समाधान युक्ति है?

(A) समझौता वार्ता

(B) पारस्परिक संपर्क

(C) अनुकूल विधान

(D) इनमें से सभी

 

Answer :- D

33. असामान्य व्यवहार तथा सामान्य व्यवहार में अन्तर होता है-

(A) क्रम का

(B) मात्रा का

(C) गुण का

(D) इनमें से कोई नहीं

 

Answer :- C

34. किसी सामान्य प्रक्रिया को असामान्य रूप से बार-बार दुहराने की व्याधि को क्या कहते हैं?

(A) दुर्भीति

(B) आतंक

(C) सामान्यीकृत दुश्चिंता

(D) मनोग्रस्ति बाध्यता

 

Answer :- D

35. नलिकाविहीन ग्रंथि का नाम है?

(A) बहिःस्रावी ग्रंथि

(B) अंतःस्रावी ग्रंथि

(C) एड्रीनल ग्रंथि

(D) कंठ ग्रंथि

 

Answer :- B

 

कैसा लगा ज़रूर कमेंट के माध्यम से बताए 

2 thoughts on “Psychology Mvvi Objective Question 12th Class || मनोविज्ञान का महत्वपूर्ण प्रश्न कक्षा 12वीं”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page

Scroll to Top