12th Home Science Viral Objective Question
Home Science Viral Question Paper 2024
दोस्तों आपका स्वागत है, इस नए पोस्ट में जैसा की आपलोग जानते है। Bihar Board 12th का परीक्षा 1 फरवरी 2024 से शुरू हो चुकी है। ऐसे में हम आपके लिए Viral Questions पेपर लेकर आए है, जिससे आप अपने Board परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर सके और अच्छे अंक ला सके। Viral Questions Paper नीचे दिया हुआ है। Viral Questions नीचे दिया जा रहा है। Home Science Viral Question Paper 2024 नीचे दिया हुआ है, 100% जरूर अच्पछे से याद कर लें…
Most Important Link :-
Telegram Link | Click Here |
YouTube Link | Click Here |
Home Science MCQ 1 | Click Here |
Home Science MCQ 2 | Click Here |
जैसा की आपको पता है की 07 फ़रवरी को आपका Home Science का परीक्षा है तो आपसे Request है की इस पोस्ट को 100% याद कर लीजिए, तो चलिए प्रश्नों को देखते है
Viral Question Set-C
1. किसके लिए मातृ एवं शिशु कल्याण केन्द्र में स्वास्थ्य देखभाल की व्यवस्था की जाती है ?
(A) माँ एवं शिशु की
(B) बुजुर्ग की
(C) किशोर की
(D) इनमें से सभी की
View Answer
2. आधार कार्ड पर निम्न में से किसका उल्लेख नहीं है ?
(A) उम्र
(B) नाम
(C) जाति
(D) पता
Answer :- C
3. बैंक बचत जमा पर ब्याज का भुगतान कैसे किया जाता है ?
(A) प्रतिमाह
(B) तिमाही
(C) अर्द्धवार्षिक
(D) वार्षिक
Answer :- B
4. निम्न में से किसकी दैनिक आधार पर आवश्यकता नहीं होती है ?
(A) झाडू लगाना
(B) पोछा लगाना
(C) झाड़ना
(D) मकड़ जालों की सफाई
Answer :- D
5. सजावटी चित्र किस कमरे में लगाना चाहिए ?
(A) ड्राइंग रूम
(B) बेड रूम
(C) रसोईघर
(D) बाथरूम
Answer :- A
6. निम्न में से कौन गृह सज्जा की प्रमुख शैली है ?
(A) परम्परागत देशी शैली
(B) विदेशी शैली
(C) मिश्रित शैली
(D) इनमें से सभी
Answer :- D
7. पवित्रता, शुद्धता एवं शांति का प्रतीक कौन-सा रंग है ?
(A) उजला
(B) लाल
(C) हरा
(D) नीला
Answer :- A
8. खाना पकाने की कौन-सी विधि सबसे कम स्वास्थ्यप्रद है ?
(A) गहरा तलना
(B) भूनना
(C) उबालना
(D) भाप से पकाना
Answer :- A
9. निम्न में से कौन खाना पकाने का कारण नहीं है ?
(A) भोजन को अधिक स्वादिष्ट बनाना
(B) भोजन को उपयोग के लिए सुरक्षित बनाना
(C) भोजन की मात्रा बढ़ाना
(D) भोजन को पचाने में आसान बनाना
Answer :- C
10. निम्न में से कौन प्रोटीन का सबसे समृद्ध स्रोत है?
(A) उरद दाल
(B) मटर दाना
(C) अरहर दाल
(D) सोयाबीन
Answer :- D
11. निम्न में से कौन खाद्य पदार्थों में मिलावट का पता लगाने की विधि है ?
(A) दृश्य परीक्षण
(B) रासायनिक परीक्षण
(C) भौतिक परीक्षण
(D) इनमें से सभी
Answer :- D
12. निम्न में से कौन शीघ्र नष्ट होनेवाला खाद्य पदार्थ है ?
(A) दूध
(B) चना
(C) पो मैदा
(D) चावल
Answer :- A
13. निम्न में से कौन भोजन विषाक्त होने का कारण है ?
(A) कम पका हुआ भोजन
(B) संक्रमित रसोई
(C) पके हुए भोजन को लम्बी अवधि तक रखना
(D) इनमें से सभी
Answer :- D
14. गर्भावस्था के दौरान रक्त में किस तत्व की कमी हो जाती है ?
(A) थाइमिन
(B) कैल्सियम
(C) कार्बोहाइड्रेट
(D) कैलोरी
Answer :- B
15. निम्न में से कौन एक प्राकृतिक रेशा नहीं है ?
(A) कपास
(B) ऊन
(C) नायलॉन
(D) रेशम
Answer :- C
16. सूती कपड़ा धोने का पहला कदम है
(A) कपड़ों पर नील तथा कलफ लगाना
(B) भिंगोना
(C) सुखाना
(D) इस्त्री करना
Answer :- B
17. नियमित धुलाई से वस्त्र बने रहते हैं
(A) साफ
(B) दुर्गन्ध मुक्त
(C) रोगाणुरहित
(D) इनमें से सभी
Answer :- D
18. घर में कपड़े धोने से निम्न में से किसकी बचत होती है ?
(A) समय
(B) धन
(C) साबुन
(D) इनमें से सभी
Answer :- B
19. कच्चे रंगों के कपड़े धोते समय पानी में क्या मिलाया जाता है ?.
(A) सिरका
(B) नीबू का रस
(C) अमोनिया
(D) रानीपाल
Answer :- A&B
20. निम्न में से किन कपड़ों को इस्त्री करने की आवश्यकता नहीं होती है ?
(A) सूती
(B) रेशमी
(C) नाइलॉन
(D) जूट
Answer :- C
21. रक्त का धब्बा किस वर्ग में आता है ?
(A) प्राणिज धब्बा
(B) वानस्पतिक धब्बे
(C) चिकनाई के धब्बे
(D) खनिज के धब्बे
Answer :- A
22. जीवन रक्षक हार्मोन किस ग्रंथि से स्रावित होता है ?
(A) एड्रीनल
(B) पिट्यूटरी
(C) थाइराइड
(D) इनमें से सभी
Answer :- A
23. शिशुओं के पाचन तंत्र के लिए कौन-सा दूध सबसे उपयुक्त है ?
(A) माँ का दूध
(B) गाय का दूध
(C) डब्बा का दूध
(D) भैंस का दूध
Answer :- A
24. ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों को टीका लगाने की व्यवस्था होती है
(A) स्वास्थ्य केन्द्र में
(B) ग्राम पंचायत में
(C) घर में
(D) स्कूल में
Answer :- A
25. शारीरिक विकास की सबसे महत्वपूर्ण अवस्था है
(A) शैशवावस्था
(B) बाल्यावस्था
(C) प्रौढ़ावस्था
(D) किशोरावस्था
Answer :- A
26. निम्नलिखित में से किसे रेशों की रानी कहा जाता है ?
(A) सूती
(B) रेशमी
(C) रेयॉन
(D) ऊनी
Answer :- B
27. निम्नलिखित में से किस क्रिया में संदूषित जल का उपयोग नहीं करना चाहिए ?
(A) पौधों में पानी देना
(B) गाड़ी धोना
(C) खाना बनाना
(D) इनमें से सभी
Answer :- C
28. किस आयु समूह को आहार आयोजन की आवश्यकता नहीं होती है ?
(A) नवजात शिशु
(B) बच्चा
(C) वयस्क
(D) वृद्ध व्यक्ति
Answer :- A
29. मनुष्य में कितने जोड़ी गुणसूत्र होते हैं ?
(A) 20
(B) 23
(C) 24
(D) 26
Answer :- B
30. मानव शरीर में पीयूष ग्रंथि कहाँ स्थित होती है ?
(A) हृदय के आधार में
(B) मस्तिष्क में
(C) गर्दन में
(D) उदर में
Answer :- B
31. निम्न में से कौन-सी ग्रंथि हड्डियों और मांसपेशियों के विकास को नियंत्रित करती है ?
(A) पाराथाइराइड
(B) पिट्यूटरी
(C) अधिवृक्क (एड्रीनल)
(D) थाइमस
Answer :- B
32. निम्नलिखित में से कौन-सी अंतःस्रावी ग्रंथि गर्दन में स्थित होती है ?
(A) अग्न्याशय
(B) पीयूष
(C) अधिवृक्क
(D) थाइराइड
Answer :- D
33. कौन-सा हार्मोन हृदय की धड़कन को उत्तेजित करता है ?
(A) थाइरॉक्सिन
(B) गैस्ट्रिन
(C) ग्लाइकोजेन
(D) कैल्सिटोनिन
Answer :- A
34. निम्नलिखित में से कौन-सी ग्रंथि इन्सुलिन बनाती है ?
(A) यकृत
(B) अग्न्याशय
(C) पीयूष
(D) एड्रीनल
Answer :- B
35. निम्न में से कौन-सी बीमारी वायु प्रदूषण के कारण होती है ?
(A) मधुमेह
(B) अस्थमा
(C) मलेरिया
(D) पेचिश
Answer :- B
36. निम्न में से कौन स्कूल में पहना जानेवाला वस्त्र है ?
(A) खिलाड़ियों के वस्त्र
(B) एन०सी०सी० के वस्त्र
(C) यूनिफार्म
(D) इनमें से सभी
Answer :- C
37. दाग हटाने के लिए किस विधि का प्रयोग किया जाता है ?
(A) विरंजन विधि
(B) स्पांजिंग विधि
(C) अवशोषण विधि
(D) इनमें से सभी
Answer :- D
38. सिक्की शिल्प में किसका प्रयोग होता है ?
(A) घास का
(B) कपड़े का
(C) जूट का
(D) धागा का
Answer :- A
39. कैल्सियम प्राप्ति का स्रोत है
(A) दूध
(B) दही
(C) पंनीर
(D) इनमें से सभी
Answer :- D
40. बच्चों में अस्थाई दाँत की संख्या कितनी होती है ?
(A) 18
(B) 20
(C) 24
(D) 32
Answer :- B
41. निम्न में से कौन पाचन तन्त्र की गड़बड़ी है ?
(A) कब्ज
(B) उल्टी आना
(C) अपच
(D) इनमें से सभी
Answer :- D
42. निम्न में से कौन हार्मोन का कार्य है ?
(A) प्रजनन
(B) वृद्धि और विकास
(C) भावनाएँ एवं मनोदशा
(D) इनमें से सभी
Answer :- D
43. निम्न में से कौन शुद्ध जल है ?
(A) नदी का जल
(B) वर्षा का जल
(C) समुद्र का जल
(D) कुएँ का जल
Answer :- B
44. एगमार्क का पूरा नाम क्या है ?
(A) एग्रीकल्चर मर्केंडाइज
(B) एग्रीकल्चर मैनेजमेंट
(C) एग्रीकल्चर मार्केटिंग
(D) एग्रो मार्केटिंग
Answer :- C
45. परिवार के लिए आहार आयोजन आधार पर बननी चाहिए ।
(A) दैनिक
(B) साप्ताहिक
(C) मासिक
(D) कभी-कभी
Answer :- B
46. खाद्य पदार्थों के परिरक्षण के अंतर्गत क्या आता है ?
(A) जैम-जेली बनाना
(B) मुरब्बा एवं अचार बनाना
(C) स्क्वैश एवं शरबत बनाना
(D) इनमें से सभी
Answer :- D
47. ग्रामीण क्षेत्र में कौन भूमि प्रदूषण का कारण नहीं है ?
(A) नालियों का पानी
(B) खुले क्षेत्रों में मल का त्याग
(C) कीटनाशक
(D) वनों की कटाई
Answer :- A
48. सामान्य गर्भावस्था कितने हफ्तों की होती है ?
(A) 40
(B) 37
(C) 35
(D) 30
Answer :- A&B
49. कौन-सा हार्मोन महिलाओं में दूध के स्राव को उत्तेजित करता है ?
(A) प्रोलैक्टिन
(B) एस्ट्रोजन
(C) प्रोजेस्टोरॉन
(D) इनमें से सभी
Answer :- A
50. जल प्रदूषण रोकने के लिए कौन-सा रासायनिक पदार्थ प्रयोग किया जाता है ?
(A) सोडियम क्लोराइड
(B) कैल्सियम क्लोराइड
(C) पोटाशियम मेटाबाइसल्फेट
(D) ब्लीचिंग पाउडर
Answer :- D
51. निम्न में से कौन ध्वनि प्रदूषण का सबसे आम कारण है ?
(A) यातायात
(B) पटाखे
(C) लाउडस्पीकर
(D) निर्माण गतिविधियाँ
Answer :- A
52. वस्तुओं को जलाने से कौन-सी गैस उत्पन्न होती है ?
(A) ऑक्सीजन
(B) कार्बन डाइऑक्साइड
(C) नाइट्रोजन
(D) अमोनिया
Answer :- B
53. वायु प्रदूषण को कम किया जा सकता है
(A) सार्वजनिक परिवहन सेवा का उपयोग करके
(B) अधिक पेड़ लगाकर
(C) प्लास्टिक की थैलियों का वर्जन कर
(D) इनमें से सभी
Answer :- D
54. कौन सी मानवीय गतिविधि पर्यावरणीय निम्नीकरण का कारक है ?
(A) जनसंख्या विस्फोट
(B) वनों की कटाई
(C) नगरीकरण
(D) इनमें से सभी
Answer :- D
55. निम्न में से कौन जल को शुद्ध करने की घरेलू विधि है ?
(A) उबालना
(B) क्लोरीनीकरण
(C) छानना
(D) इनमें से सभी
Answer :- A
56. एक व्यक्ति की दैनिक कैलोरी आवश्यकताएँ किस पर निर्भर नहीं करती हैं ?
(A) वजन
(B) गतिविधि स्तर
(C) आयु
(D) आर्थिक स्थिति
Answer :- D
57. दूध के किस उत्पाद में आसानी से मिलावट नहीं हो पाती है ?
(A) दही
(B) मिठाई
(C) घी
(D) खोआ
Answer :- A
58. आहार आयोजन में निम्न में से कौन आवश्यक नहीं है ?
(A) व्यंजन पुस्तिका
(B) रसोइए की विशेषता
(C) पकाने का बर्तन
(D) समय
Answer :- A
59. प्रति वर्ष 30 अक्टूबर को कौन-सा दिवस मनाया जाता है ?
(A) विश्व बचत दिवस
(B) मजदूर दिवस
(C) बाल दिवस
(D) विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस
Answer :- A
60. निम्न में से किस धब्बा को छुड़ाना सबसे कठिन है ?
(A) वानस्पतिक धब्बा
(B) प्राणिज धब्बा
(C) अज्ञात धब्बा
(D) जंक धब्बा
Answer :- C
61. निम्न में से कौन मानवीय संसाधन नहीं है ?
(A) ऊर्जा
(B) समय
(C) कौशल
(D) मुद्रा
Answer :- D
62. निम्न में से कौन खाद्य संरक्षण की भौतिक विधि है ?
(A) निर्जलीकरण
(B) गहरी हिमीकरण
(C) पाश्चुरीकरण
(D) खमीरीकरण
Answer :- A
63. किस प्रकार के कपड़ों में स्टार्च की आवश्यकता नहीं होती है ?
(A) रेशम
(B) ऊनी
(C) लिनन
(D) सूती
Answer :- B
64. शीतलता प्रदान करनेवाला रंग का प्रयोग किस रूम में करना चाहिए ?
(A) शयन कक्ष
(B) किचन
(C) ड्राइंग रूम
(D) बाथरूम
Answer :- A
65. निम्न में से कौन गर्म रंग है ?
(A) नीला
(B) पीला
(C) हरा
(D) लाल
Answer :- D
66. एक दिन में घंटे ए०टी०एम० द्वारा पैसे निकाले जा सकते हैं ।
(A) 12
(B) 6
(C) 24
(D) 9
Answer :- C
67. निम्न में से कौन मौद्रिक आय नहीं है ?
(A) वेतन
(B) परिवार में डाक्टर
(C) किराया
(D) लाभ
Answer :- B
68. निम्न में से कौन सा कार्य नैतिकता नहीं है ?
(A) प्रतिस्पर्द्धा
(B) सहयोग
(C) अनुशासन
(D) उत्पादकता
Answer :- D
69. अच्छे शिष्टाचार हैं
(A) केवल शब्द
(B) केवल कर्म
(C) शब्द एवं कर्म दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer :- C
70. लम्बा दिखने के लिए कपड़ों पर धारियाँ होनी चाहिए
(A) तिरछी
(B) वक्र
(C) लम्बी
(D) चौड़ी
Answer :- C
कैसा लगा ज़रूर कमेंट के माध्यम से बताए