Bihar Board Hindi Chapter 2 Class 10th
गोधूली [ हिंदी ]
Class 10th Chapter 2
विष के दाँत : नलिन विलोचन शर्मा
Notes & Objective
★ लेखक परिचय
☞ जन्म :- 18 फरवरी 1916 ई. में
☞ निधन :– 12 दिसंबर 1961 ई.
☞ जन्म-स्थान :– पटना के बदरघाट
☞ माता-पिता :– रत्नावती शर्मा और पंडित रामावतार शर्मा
★ लेखक के बारे में
☞ शिक्षा :– स्कूली पढ़ाई पटना कॉलेज स्कूल से हुई और पटना विश्वविद्यालय से उन्होंने संस्कृत और हिंदी में एम. ए. किया।
☞ विद्वान :– संस्कृत और दर्शन में
☞ विशेषता :– वे हरप्रसाद दास जैन कॉलेज आरा, रांची विश्वविद्यालय और अंत में पटना विश्वविद्यालय में प्राध्यापक रहे। और 1959 में पटना विश्वविद्यालय में हिंदी विभाग के अध्यक्ष रहे।
★ प्रमुख रचनाएं
☞ आलोचनात्मक ग्रंथ :- “दृष्टिकोण”, “साहित्य का इतिहास दर्शन” , “मानदंड” , “हिंदी उपन्यास-विशेषता : प्रेमचंद” , “साहित्य तत्व और आलोचना”
☞ कहानी :– विष के दांत और सत्रह पूर्व छोटी कहानियां
☞ कहानी संग्रह :– केसरी कुमार तथा नरेश के साथ काव्य संग्रह
★ विष के दाॅंत की सारांश
यह पूरी कहानी सेन साहब की नई मॉडल कार पर आधारित है। सेन साहब को अपनी चमचमाती कार पर नाज है। किसकी मजाल कि-गाड़ी के पास कोई चला जाए या उसे थोड़ा छू भी ले। सेन साहब के पांच लड़कियां सुशील एवं सभ्य दिखती थी। पांचों लड़कियों में से कोई भी नटखट, बदमाश नहीं थी। लेकिन सेन साहब का बेटा बहुत ही नटखट और सेन साहब के दुलार से बिगड़ा हुआ था। सेन साहब अपने बेटे को इंजीनियर बनाना चाहता था। उसका यही सपना था। सेन साहब का उसका बेटा कुछ तोड़ भी देता था। तो उसे बुरा नहीं लगता था। काशी नाम का नटखट बच्चा जो कभी गाड़ी की बत्ती फोड़ देता, कभी चक्के से हवा निकाल देता था लेकिन यह सेन साहब के लिए आनंद की बात होती थी। दूसरी तरफ गिरधर नाम का एक व्यक्ति जो उसकी फैक्ट्री में किराने का काम करता था। जो अपने परिवार के साथ फैक्ट्री में एक कोने में रहता था। गिरधर का एक बेटा था जिसका नाम मदन था। जो 5 वर्ष का था। मदन जब सेन साहब का कार दिखा तो उसे छूने का मन किया। मदन कार को छूने जा रहा था तभी ड्राइवर उसे डांटकर भगा देता है। उसी बीच उसकी मां आ जाती है और ड्राइवर और मदन की मां के बीच बहस होने लगती है। उसी बीच सेन साहब भी आ जाता है। सेन साहब अपनी कार को दूसरे द्वारा छूने पर भी अपराध मानते थे। इसीलिए गिरधर को दंडस्वरूप फैक्ट्री छोड़ने का आदेश दिया गया। उसी दिन काशी अपने बंगले से सड़क पर लड्डू नाचती लड़के से लड्डू नचाने के लिए मागता है। सभी लड़का का सरदार मदन था। काशू और मदन के बीच लड़ाई हो गई। जिसमें काशु मार खा गया। उसके दो दांत तोड़ डाला। मदन अपने घर रात आठ–नौ बजे पीछे के दरवाजे से घर जा रहा था। मदन रसोई घर में जाकर भरपेट खाना खा लिया फिर माता-पिता के बात सुनने से लग रहा था कि मारपीट का कोई बात नहीं चल रही है पिताजी को फैक्ट्री से छुट्टी मिल गई है और कल ही मकान खाली करना था। मदन के बारे में कोई भी बात नहीं चल रही थी। तब मदन अपने रूम में जाने लगता है तभी उसके पांव से कुछ गिर जाता है जिससे पिताजी को पता चल जाता है। तब पिताजी उसके पास आते हुए मदन को कहता है “शाबाश बेटा ! एक तेरा बाप है और तूने तो खोखा के दो दांत तोड़ डाले हा हा हा !
Objective
1. नलिन विलोचन शर्मा के अनुसार महल और झोपड़ी वालों की लड़ाई में अक्सर कौन जीतते हैं ? [25 (A) I]
(a) महल वाले
(b) झोपड़ी वाले
(c) मासूम
(d) इनमें से कोई नहीं
View AnswerHide Answer (a) महल वाले
2. ‘रश्क’ शब्द का अर्थ है : [25 (A) II]
(a) प्रेम
(b) ईर्ष्या
(c) संबंध
(d) आदर
View AnswerHide Answer (b) ईर्ष्या
3. मदन पड़ोसियों के आवारागर्द छोकरों के साथ क्या कर रहा था ? [25 (A) II]
(a) पतंग उड़ा रहा था
(b) क्रिकेट खेल रहा था
(c) लट्ट नचा रहा था
(d) चोर-सिपाही खेल रहा था
View AnswerHide Answer (c) लट्ट नचा रहा था
4. सेन साहब के पास किस रंग की मोटरकार है ? [22 (C)]
(a) काला
(b) नीला
(c) उजला
(d) हरा
View AnswerHide Answer (a) काला
5. ‘विष के दाँत’ शीर्षक पाठ किस कहानी संग्रह से लिया गया है ? [23 (A) I, 24 (A) I]
(a) मित्र-मिलन
(b) विष के दाँत तथा अन्य कहानियाँ
(c) कुहासा
(d) मौत का नगर
View AnswerHide Answer (b) विष के दाँत तथा अन्य कहानियाँ
6. ‘वाकिफ’ शब्द का अर्थ क्या है ? [23 (A) II]
(a) सभ्यता
(b) घटना
(c) परिचित
(d) क्रूर
View AnswerHide Answer (c) परिचित
7. नलिन विलोचन शर्मा पटना विश्व विद्यालय के हिन्दी विभाग के अध्यक्ष कब बने ?
(a) सन् 1958 ई० में
(b) सन् 1957 ई० में
(c) सन् 1963 ई० में
(d) सन् 1959 ई० में
View AnswerHide Answer (d) सन् 1959 ई० में
8. आलोचकों के अनुसार प्रयोगवाद का वास्तविक प्रारंभ किसके कविताओं से हुआ ?
(a) नलिन विलोचन के कविता से
(b) रामधारी सिंह के कविता से
(c) बदरीनारायण के कविता से
(d) सुमित्रानंद पंत के कविता से
View AnswerHide Answer (a) नलिन विलोचन के कविता से
9. नलिन विलोचन शर्मा के कहानियों में किसके तत्त्व समग्रता से उभरकर आए :
(a) राजनीतिकता का
(b) मनोवैज्ञानिकता का
(c) सामाजिकता का
(d) इनमें से सभी
View AnswerHide Answer (b) मनोवैज्ञानिकता का
10. ‘विष के दाँत’ कहानी किस वर्ग के अंतर्विरोधों को उजागर करती है?
(a) निम्न वर्ग का
(b) उच्च वर्ग का
(c) मध्यम वर्ग का
(d) व्यापारी वर्ग का
View AnswerHide Answer (c) मध्यम वर्ग का
11. खोखा-खोखी किस भाषा का शब्द है ?
(a) तमिल का
(b) भोजपुरी का
(c) बांग्ला का
(d) हिन्दी का
View AnswerHide Answer (c) बांग्ला का
12. सेन साहब की कितनी लड़कियाँ थी ? [24 (A) II]
(a) तीन
(b) छह
(c) पाँच
(d) चार
View AnswerHide Answer (c) पाँच
13. शोफर शब्द का अर्थ है :
(a) सभ्यता
(b) संबंध
(c) निर्ममता
(d) ड्राइवर
View AnswerHide Answer (d) ड्राइवर
14. “ऐसे ही लड़के आगे चलकर गुण्डे, चोर, डाकू बनते हैं।” यह पंक्ति कहानी के किस पात्र ने कही है ? [18 (A) II]
(a) सेन साहब की धर्मपत्नी
(b) गिरधर
(c) सेन साहब
(d) शोफर
View AnswerHide Answer (c) सेन साहब
15. नलिन विलोचन शर्मा की मृत्यु कब हुई ?
(a) 12 सितम्बर, 1961
(b) 14 सितम्बर, 1961
(c) 16 सितम्बर, 1961
(d) 18 सितम्बर, 1961
View AnswerHide Answer (a) 12 सितम्बर, 1961
16. मदन अक्सर किसके हाथों से पिटता था ?
(a) माता
(b) सेन साहब
(c) खोखा
(d) पिता
View AnswerHide Answer (d) पिता
17. ‘विष के दाँत’ शीर्षक कहानी के कहानीकार कौन हैं ?[20 (A) I, 21 (A) II]
(a) मोहन राकेश
(b) कमलेश्वर
(c) प्रेमचंद
(d) नलिन विलोचन शर्मा
View AnswerHide Answer (d) नलिन विलोचन शर्मा
18. गिरधरलाल कौन है ?
(a) काशू का पिता
(b) मदन का पिता
(c) रजनी का पिता
(d) शेफाली का पिता
View AnswerHide Answer (b) मदन का पिता
19. सेन साहब की पाँचों लड़कियाँ कैसी थीं? [22 (A) I, 23 (A) II]
(a) उदंड
(b) नासमझ
(c) मूर्ख
(d) सुशील
View AnswerHide Answer (d) सुशील
20. सेन साहब अपने पुत्र (खोखा) को बनाना चाहते थे: [19 (C)]
(a) बिजनेसमैन या इंजीनियर
(b) वकील
(c) प्रोफेसर
(d) डॉक्टर
View AnswerHide Answer (a) बिजनेसमैन या इंजीनियर
21. मदन की उम्र क्या थी ?
(a) पाँच-छह साल
(b) सात-आठ साल
(c) तीन-चार साल
(d) नौ-दस साल
View AnswerHide Answer (a) पाँच-छह साल
22. काशू मदन के साथ किस खेल में शरीक होना चाहता था ?
(a) फुटबॉल के खेल में
(b) हॉकी के खेल में
(c) बैडमिंटन के खेल में
(d) लट्टू के खेल में
View AnswerHide Answer (d) लट्टू के खेल में
23. मदन ने काशू के कितने दाँत तोड़ डाले ?
(a) तीन
(b) एक
(c) दो
(d) चार
View AnswerHide Answer (c) दो
24. गिरधरलाल किसकी फैक्टरी में किरानी था ?
(a) मुखर्जी साहब की फैक्टरी में
(b) सिंह साहब की फैक्टरी में
(c) पत्रकार महोदय की फैक्टरी में
(d) सेन साहब की फैक्टरी में
View AnswerHide Answer (d) सेन साहब की फैक्टरी में
25. सेन साहब किसके व्यंग्य से ऐंठकर रह गए ?
(a) पत्रकार महोदय के व्यंग्य से
(b) मुखर्जी साहब के व्यंग्य से
(c) सिंह साहब के व्यंग्य से
(d) गिरधरलाल के व्यंग्य से
View AnswerHide Answer (a) पत्रकार महोदय के व्यंग्य से
26. मदन किसका पुत्र था ? [23 (A) II]
(a) सेन साहब
(b) गिरधर
(c) शोफर
(d) सिंह साहब
View AnswerHide Answer (b) गिरधर
27. ‘विष के दाँत’ पाठ की विधा है: [19 (A) II, 21 (A) I]
(a) निबंध
(b) व्यक्तिचित्र
(c) कविता
(d) कहानी
View AnswerHide Answer (d) कहानी
28. सेन साहब की कार की कीमत है :[18 (C), 19 (A) II]
(a) साढ़े सात हजार
(b) साढ़े आठ हजार
(c) साढे नौ हजार
(d) साढ़े सात लाख
View AnswerHide Answer (a) साढ़े सात हजार
29. नलिन विलोचन शर्मा का जन्म कब हुआ ? [19 (A) I]
(a) 14 जनवरी, 1915
(b) 18 फरवरी, 1916
(c) 22 मार्च, 1917
(d) 24 अप्रैल, 1918
View AnswerHide Answer (b) 18 फरवरी, 1916
30. नलिन विलोचन शर्मा का जन्म कहाँ हुआ ? [22 (C)]
(a) गाँधीघाट, पटना
(b) कृष्णाघाट, पटना
(c) बदरघाट, पटना
(d) रानीघाट, पटना
View AnswerHide Answer (c) बदरघाट, पटना
31. नलिन विलोचन शर्मा के पिता का नाम क्या था ?
(a) पंडित रामावतार शर्मा
(b) पंडित कृष्णावतार शर्मा
(c) पंडित मृत्युंजय शर्मा
(d) पंडित दशावतार शर्मा
View AnswerHide Answer (a) पंडित रामावतार शर्मा
32. नलिन विलोचन शर्मा के माताजी का क्या नाम था ? [23 (A) II]
(a) पद्मावती शर्मा
(b) कलावती शर्मा
(c) रत्नावती शर्मा
(d) इन्द्रावती शर्मा
View AnswerHide Answer (c) रत्नावती शर्मा
33. दृष्टिकोण किनकी रचना है ?
(a) रामावतार शर्मा
(b) नलिन विलोचन शर्मा
(c) मोहन राकेश
(d) प्रेमचन्द
View AnswerHide Answer (b) नलिन विलोचन शर्मा
34. ‘लड़कियाँ क्या हैं, कठपुतलियाँ हैं’ किसे इस बात पर गर्व है ?
(a) भाई-बहन को
(b) चाचा-चाची को
(c) मामा-मामी को
(d) माता-पिता को
View AnswerHide Answer (d) माता-पिता को
35. मोटरकार को किससे खतरा हो सकता था ? [19 (A) I]
(a) राम से
(b) मदन से
(c) खोखा से
(d) इंजनियर से
View AnswerHide Answer (c) खोखा से
36. सेन साहब की आँखों का तारा है: [19 (A) II]
(a) कार
(b) खोखा
(c) खोखी
(d) उपर्युक्त सभी
View AnswerHide Answer (b) खोखा
37. खोखा के दाँत किसने तोड़े ? [19 (A) I]
(a) मदन ने
(b) मदन के दोस्त ने
(c) सेन साहब ने
(d) गिरधर ने
View AnswerHide Answer (a) मदन ने
38. “महल और झोपड़ीवालों की लड़ाई में अक्सर महलवाले ही जीतते हैं, पर उसी हालत में, जब दूसरे झोपड़ीवाले उनकी मदद अपने ही खिलाफ करते हैं।” किस पाठ की पंक्ति है ? [18 ]
(a) बहादुर
(b) शिक्षा और संस्कृति
(c) मछली
(d) विष के दाँत
View AnswerHide Answer (d) विष के दाँत
39. सीमा, रजनी, आलो, शेफाली, आरती-पाँचों किसकी बहनें थीं ? [20 (A) II]
(a) मदन की
(b) खोखा की
(c) लेखक की
(d) सेन साहब की
View AnswerHide Answer (b) खोखा की
40. ‘मैं तो खोखा को इंजीनियर बनाने जा रहा हूँ’- यह कथन किसका है ? [21 (A) I]
(a) सेन साहब का
(b) मिस्टर सिंह का
(c) ग्रिधर लाल का
(d) मुकर्जी साहब का
View AnswerHide Answer (a) सेन साहब का
41. मदन के लिए क्या खाना मामूली बात थी ? [21 (A) II]
(a) दुत्कार
(b) प्यार
(c) मार
(d) फटकार
View AnswerHide Answer (c) मार
42. किसके अनुसार सेनों ने सिद्धान्तों को भी बदल लिया था ?
(a) बेटियों के अनुसार
(b) खोखा के अनुसार
(c) मदन के अनुसार
(d) गिरधर के अनुसार
View AnswerHide Answer (b) खोखा के अनुसार
43. सैन साहब के मित्र कौन थे ?
(a) डॉक्टर
(b) वकील
(c) पत्रकार
(d) शिक्षक
View AnswerHide Answer (c) पत्रकार
44. कौओं की जमात में शामिल होने के लिए कौन ललक गया ?
(a) कबूतर
(b) हंस
(c) बत्तख
(d) मछली
View AnswerHide Answer (b) हंस
45. सेन साहब की मोटरकार थी :
(a) स्ट्रीमल ईड
(b) मारूती 800
(c) इंडिका स्ट्रीमल
(d) डिजाइर मोटरकार
View AnswerHide Answer (a) स्ट्रीमल ईड
46. सेन साहब ने किसे खूब फटकार लगाई ?
(a) गिरधरलाल को
(b) खोखा को
(c) मदन को
(d) शैफाली को
View AnswerHide Answer (a) गिरधरलाल को
47. किससे मोटर की चमक-दमक को कोई खतरा नहीं था ?
(a) खोखा से
(b) मदन से
(c) पड़ोस के बच्चे से
(d) सेन साहब की पुत्रियों से
View AnswerHide Answer (d) सेन साहब की पुत्रियों से
48. गिरधरलाल किस वर्ग का प्रतिनिधित्व करता है ?
(a) मध्यम वर्ग
(b) उच्च वर्ग
(c) निम्न वर्ग
(d) निम्न मध्य वर्ग
View AnswerHide Answer (d) निम्न मध्य वर्ग
49. नलिन विलोचन शर्मा कथ्य, शिल्प तथा भाषा आदि स्तरों पर आग्रही थे :
(a) प्राचीनता के
(b) भक्ति के
(c) नवीनता के
(d) सामाजिकता के
View AnswerHide Answer (c) नवीनता के
Most Important Link :-
| Telegram Link | Click Here |
| YouTube Link | Click Here |
| Latest Update | Click Here |
| Online Test Link | Click Here |
| What’s Group Link | Click Here |
कैसा लगा ज़रूर कमेंट के माध्यम से बताए
class 10 hindi chapter 2 bihar board,hindi class 10 chapter 2 bihar board,class 10 hindi chapter 2,hindi class 10 chapter 2,class 10 ka hindi chapter 2,class 10 hindi chapter 2 vish ke dant,class 10th hindi chapter 2,hindi 10th class chapter 2,hindi class 10 chapter 2 bihar baord,class 10 hindi chapter 2 question answer,bihar board hindi class 12,bihar board class 10th hindi,class 10th hindi bihar board,class 10 hindi bihar board,10th hindi bihar board, नलिन विलोचन शर्मा,विष के दाँत,विष के दाँत कहानी,विष के दांत नलिन विलोचन शर्मा,विष के दांत,vish ke dant class 10th,विष के दाँत का सारांश,विष के दाँत। vish ke daant । नलिन विलोचन शर्मा,विष के दांत – नलिन विलोचन शर्मा,नलिन विलोचन शर्मा की कहानिया,class 10 hindi chapter 2 vish ke dant,विष के दांत class 10th,class 10 hindi,विष के दांत कहानी सारांश नलिन विलोचन शर्मा,विष के दांत (नलिन विलोचन शर्मा),विष के दांत class 10,लेखक नलिन विलोचन शर्मा, class 10th hindi objective question bihar board,bihar board class 10th hindi objective question 2025,bihar board class 10 hindi objective question,class 10th hindi vvi objective question 2025,bihar board class 10th hindi objective 2025,10th class hindi objective question 2025,class 10th hindi objective question 2025,math class 10 vvi objective question 2025,hindi class 10th vvi objective question 2025,class 10th math viral objective question 2025