Class 10th Sanskrit Viral Objective Question || संस्कृत के वायरल प्रश्न पेपर कक्षा 10वीं

Class 10th Sanskrit Viral Objective Question  

 

 

Class 10th Sanskrit Viral Objective Question

Sanskrit = संस्कृत

Class 10th      कक्षा 10वीं 

Top 100 Mvvi Objective Question

 100% यहीं प्रश्न बोर्ड में आयेगा

 

जय हिंदी दोस्तों, अगर आप इस पोस्ट पर क्लिक कर दिए है तो Please इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक जरुर पढ़े क्योकि इसी में से बोर्ड परीक्षा में 100% लरेगा

 

1. पाटलिपुत्र किस नदी के किनारे अविस्थत है ?

(A) यमुना

(B) गंगा

(C) ब्रह्मपुत्र

(D) सोन

 

Answer :- B

2. विद्यापति कौन थे ?

(A) मैथिली कवि

(B) मगही कवि

(C) आंग्ल-कवि

(D) भोजपुरी कवि

 

Answer :- A

3. पाटलिपुत्र में कौमुदीमहोत्सव किस ऋतु में मनाया जाता था ?

(A) वर्षा-ऋतु

(B) शरद् ऋतु

(C) ग्रीष्म ऋतु

(D) हेमन्त ऋतु

 

Answer :- B

4. नीतिकारों द्वारा शत्रु किसे माना गया है ?

(A) आलस्य को

(B) क्रोध को

(C) क्षमा को

(D) बल को

 

Answer :- A

5. महर्षि याज्ञवल्कय की पत्नी का क्या नाम था ?

(A) मैत्रेयी

(B) गार्गी

(C) अपाला

(D) उर्वशी

 

Answer :- A

6. जनक की सभा में शास्त्रार्थ कुशल महिला कौन थी ?

(A) गार्गी वाचक्नवी

(B) यमी

(C) इन्द्राणी

(D) वागाम्भृणी

 

Answer :- A

7. विजयांका किस कल्प की कवयित्री थी ?

(A) द्वितीय

(B) प्रथम

(C) चतुर्थ

(D) तृतीय

 

Answer :- B

8. ‘गायन्ति देवाः किल गीतकानि पुरुषाः सुरत्वात्” पद्म किस पुराण से किया गया है ?

(A) विष्णुपुराण

(B) भागवत पुराण

(C) मत्स्य पुराण

(D) गरूड़-पुराण

 

Answer :- A

9. भारतमहिमा पाठ का मुख्य संदेश क्या है ?

(A) देशभक्ति

(B) भ्रष्टाचार

(C) जीव हत्या

(D) अधिकार-प्रदर्शन

 

Answer :- A

10. संस्कारों की कुल संख्या कितनी है ?

(A) सोलह

(B) चौदह

(C) अठारह

(D) पाँच

 

Answer :- A

11. गुजरात-प्रदेश स्थित टंकाराग्राम किसका जन्मस्थल है ?

(A) स्वामी विवेकानन्द

(B) स्वामी विरजानन्दः

(C) स्वामी दयानंद..

(D) इनमें से कोई नहीं

 

Answer :- C

12. बिना बुलाए कौन आता है ?

(A) सज्जन

(B) दुर्जन

(C) मूर्ख

(D) इनमें से कोई नहीं

 

Answer :- C

13. ‘महतरां भिक्षा याचे’ यह किसी उक्ति है ?

(A) कर्ण की

(B) शल्य की

(C) शक्र की

(D) इनमें से कोई नहीं

 

Answer :- C

14. विजय भट्टारिका किसकी पत्नी थी ?

(A) चन्द्रादित्य

(B) चन्द्रगुप्त

(C) चन्द्रकिशोर

(D) चन्द्रशेखर

 

Answer :- A

15. किस देश में देवता बार-बार जन्म लेना चाहते हैं ?

(A) भारत

(B) यूनान

(C) नेपाल

(D) भूटान

 

Answer :- A

16. घर में लगी आग को देखकर कौन लोग पलायमान हो गये ?

(A) आलसी लोग

(B) समझदार लोग

(C) फुर्तीले लोग

(D) धूर्त लोग

 

Answer :- D

17. निरूक्त का क्या कार्य है ?

(A) यथार्थ बोध

(B) वेदार्थ बोध

(C) अर्थ बोध

(D) तत्व बोध

 

Answer :- B

18. वैदिक साहित्य का अंतिम भाग है :

(A) उपनिषद्

(B) संहिता

(C) आरण्यक

(D) ब्राह्मण

 

Answer :- A

19. अणु से भी छोटा क्या है ?

(A) आत्मा

(B) परमात्मा

(C) पर्वत

(D) हाथी

 

Answer :- A

20. काव्य-मीमांसा नामक ग्रन्थ किसने लिखा है?

(A) चन्द्रशेखर

(B) वीरेश्वर

(C) राजशेखर

(D) हिमांशु शेखर

 

Answer :- C

21. ‘गोदान’ किस संस्कार का मुख्य कर्म है ?

(A) विवाह

(B) गृहस्थ

(C) केशान्त

(D) अन्त्येष्टि

 

Answer :- C

22. परम-तृप्ति किससे मिलती है ?

(A) विद्या

(B) क्षमा

(C) अहिंसा

(D) धर्म

 

Answer :- A

23. नरक के कितने द्वार होते हैं ?

(A) तीन

(B) पाँच

(C) सात

(D) इनमें से कोई नहीं

 

Answer :- A

24. कर्मवीर कथा का नायक कौन है ?

(A) राम प्रवेश राम

(B) राम अवतार शर्मा

(C) प्रह्लाद उपाध्याय

(D) महावीर सिंह

 

Answer :- A

25. छात्रों का तप क्या है ?

(A) अध्ययन

(B) आलस्य

(C) क्रोध

(D) क्षमा

 

Answer :- A

26. स्वामी दयानंद के द्वारा आर्य समाज की स्थापना कब हुई ?

(A) 1975

(B) 1875

(C) 1799

(D) 1885

 

Answer :- B

27. विरजानन्द किसके गुरु थे ?

(A) स्वामी दयानंद

(B) स्वामी विवेकानंद

(C) महावीर

(D) गौतम बुद्ध

 

Answer :- A

28. स्वामी दयानन्द का परिवार किसका उपासक था ?

(A) शिव का

(B) विष्णु का

(C) ब्रह्मा का

(D) नारद का

 

Answer :- A

29. ‘मन्दाकिनीवर्णनम्’ पाठ किस ग्रंथ से संकलित है ?

(A) रघवंशम्

(B) कुमारसंभवम्

(C) वाल्मीकि रामायण

(D) राम चरितमानस

 

Answer :- C

30. ‘कर्णस्य दानवीरता’ पाठ भास के किस रूपक का भाग विशेष है ?

(A) कर्णभारम्

(B) स्वप्नवासवदत्तम

(C) उरूभङ्ग्म्

(D) महाभारत

 

Answer :- A

31. राष्ट्रों के बीच द्वेष का कारण क्या है ?

(A) दूसरे राष्ट्र का उत्कर्ष

(B) परोपकार

(C) भाषा

(D) जाति

 

Answer :- A

32. वराहमिहिर द्वारा रचित कौन-सा ग्रन्थ है ?

(A) आचार संहिता

(B) विचार संहिता

(C) वृहत्संहिता

(D) मंत्र संहिता

 

Answer :- C

33. अलसकथान्तर्गत मिथिला में कौन मंत्री थे ?

(A) तपेश्वर

(B) भुवनेश्वर

(C) वीरेश्वर

(D) महेश्वर

 

Answer :- C

34. सरस्वती का कुलगृह कौन-सा महानगर था ?

(A) भागलपुर

(B) नालन्दा

(C) पाटलिपुत्र

(D) दरभंगा

 

Answer :- C

35. स्वामी दयानन्द ने किस नगर में आर्यसमाज की स्थापना की ?

(A) कोलकाता

(B) मुम्बई

(C) पटना

(D) चेन्नई

 

Answer :- B

36. विजयाड्का का काल किस शतक में माना जाता है ?

(A) पंचम

(B) सप्तम

(C) नवम

(D) अष्टम

 

Answer :- D

37. एक देश दूसरे देश को क्या देखकर जलता है ?

(A) अपकर्ष

(B) उत्कर्ष

(C) आकर्ष

(D) परापकर्ष

 

Answer :- B

38. याज्ञवल्क्य अपनी पत्नी मैत्रेयी को किसकी शिक्षा देते है ?

(A) भारतीय संस्कार

(B) न्याय-योग

(C) आत्म तत्व

(D) सांख्य

 

Answer :- C

39. पटना नगर की पालिका देवी कौन हैं ?

(A) शीतला देवी

(B) काली

(C) पटन देवी

(D) गौरी

 

Answer :- C

40. ‘अलस कथा’ के रचयिता कौन हैं ?

(A) कालिदासः

(B) विद्यापतिः

(C) विष्णु शर्माः

(D) नारायण पण्डितः

 

Answer :- B

41. अलसशाला में आग लगने पर भी कितने लोग नहीं भागे ?

(A) तीन

(B) पाँच

(C) चार

(D) छ:

 

Answer :- C

42. संसार में बच्चों का सच्चा रक्षक कौन हैं ?

(A) माता

(B) पिता

(C) भाई

(D) बहन

 

Answer :- A

43. ऋग्वेद में कितनी मन्त्रदर्शनवती ऋषिकाओं का उल्लेख है ?

(A) पञ्च

(B) चतुर्विंशतिः

(C) विंशतिः

(D) चत्वारिंशत्

 

Answer :- B

44. याज्ञवल्क्य की पत्नी कौन थी ?

(A) मैत्रेयी

(B) सुलभा

(C) देवकुमारिका

(D) रामभद्राम्बा

 

Answer :- A

45. महाभारत में किस लेखिका का उल्लेख मिलता है ?

(A) गार्गी का

(B) मैत्रेयी का

(C) सुलभा का

(D) यमी का

 

Answer :- C

46. वर्तमान काल की संस्कृत लेखिका कौन हैं ?

(A) गङ्गा देवी

(B) सुलभा

(C) मिथिलेश कुमारी मिश्र

(D) विजयाङ्का

 

Answer :- C

47. ‘भारत महिमा’ पाठ का द्वितीय श्लोक किस पुराण से संकलित है ?

(A) विष्णु पुराण से

(B) भागवत पुराण से

(C) पद्मपुराण से

(D) वायुपुराण से

 

Answer :- B

48. जन्मपूर्व संस्कार कितने है ?

(A) षट्

(B) पञ्च

(C) एकः

(D) त्रयः

 

Answer :- D

49. ‘अलसकथा’ पाठ में ‘अहो कथमयं कोलाहलः ।’ किसकी उक्ति है?

(A) पहला आलसी

(B) दूसरी आलसी

(C) तीसरा आलसी

(D) चौथा आलसी

 

Answer :- A

50. भारतीय संस्कृति की अद्वितीय विशेषता क्या है ?

(A) संस्कार

(B) धर्म

(C) जाति

(D) सम्प्रदाय

 

Answer :- A

51. ‘स्वच्छन्द’ का संधि विच्छेद क्या होगा ?

(A) स्वद् + छन्दं

(B) स्वः + छन्छ

(C) स्व + छन्दं

(D) स्वत् + छन्दं

 

Answer :- C

52. ‘विद्या + एका’ की संधि क्या होगी ?

(A) विद्येका

(B) विद्योका

(C) विद्यैका

(D) विद्याएका

 

Answer :- C

53. अ + ओ के मेल से कौन-सा नया वर्ण बनेगा ?

(A) औ

(B) आव

(C) आय्

(D) व

 

Answer :- A

54. इतः + ततः किस संधि का उदाहरण है ?

(A) विसर्ग संधि

(B) व्यंजन संधि

(C) स्वर संधि

(D) अयादि संधि

 

Answer :- A

55. ‘मूर्तिपूजा’ का समास-विग्रह क्या होगा?

(A) मूर्तिस्यः पूजा

(B) मूर्तेः पूजा

(C) मुर्ति पूजनम्

(D) मूर्तिका पुजा

 

Answer :- B

56. ‘संस्कृतस्य शिक्षा का समस्त पद क्या होगा ?

(A) संस्कृत शिक्षा

(B) संस्कृति शिक्षा

(C) सांस्कृतिक शिक्षा

(D) इनमें से कोई नहीं

 

Answer :- A

57. ‘गोलगृहम्’ में कौन-सा समास है ?

(A) कर्मधारय समास

(B) अव्यीभाव समास

(C) द्वन्द्व समास

(D) नञ् समास

 

Answer :- A

58. द्विगु समास का उदाहरण कौन है ?

(A) पञ्चवटी

(B) यथाशक्ति

(C) घनश्यामः

(D) दशाननः

 

Answer :- A

59. ‘यतश्च निर्धारणम्’ सूत्र का उदाहरण वाक्य है :

(A) कविषु/कवीनां कालिदासः श्रेष्ठः अस्ति ।

(B) उदिते सूर्ये कमले विकसित ।

(C) मह्यम् संस्कृत रोचते

(D) रमेशः गणेशाय शतं धारयति

 

Answer :- A

60. ‘ग्रामम् उभयतः वृक्षाः सन्ति।’ वाक्य के ‘ग्रामम्’ पद में द्वितीया विधायक सूत्र कौन है ?

(A) उभयतः योगे द्वितीया

(B) क्रियाविशेषणे द्वितीया

(C) कर्मणि द्वितीया

(D) भावे सप्तमी

 

Answer :- A

61. ‘सः ….. सज्जनः प्रतीयते ।’ वाक्य में रिक्त स्थान में कौन-सा पद प्रयुक्त होगा ?

(A) वस्त्राय

(B) वस्त्रेण

(C) वस्त्रम्

(D) वस्त्रात्

 

Answer :- B

62. ‘नमः’ के अर्थ में कौन सी विभक्ति प्रयुक्त होती है ?

(A) चतुर्थी

(B) तृतीया

(C) पंचमी

(D) सप्तमी

 

Answer :- A

63. किस शब्द में ‘आ’ उपसर्ग है ?

(A) आकार:

(B) आशा

(C) अशेष

(D) इनमें से कोई नहीं

 

Answer :- A

64. ‘दुरात्मा’ शब्द में कौन उपसर्ग है ?

(A) दु

(B) दुर्

(C) दि

(D) दूरा

 

Answer :- B

65. ‘स्था’ धातु के लट् लकार प्रथम पुरुष एकवचन का रूप कौन है ?

(A) स्थास्यति

(B) तिष्ठति

(C) स्थास्यन्ति

(D) तिष्ठन्ति

 

Answer :- B

66. ‘पास्यामि’ किस लकार का रूप है ?

(A) लट्

(B) लोट्

(C) लृट्

(D) लङ्

 

Answer :- C

67. ‘जहि’ किस धातु का रूप है ?

(A) जह

(B) जाह

(C) हन्

(D) हनि

 

Answer :- C

68. ‘मातरम्’ में कौन विभक्ति है ?

(A) तृतीया

(B) चतुर्थी

(C) द्वितीया

(D) सप्तमी

 

Answer :- C

69. ‘नदीषु’ किस शब्द का रूप है ?

(A) नदी

(B) नदीष्

(C) नद्य

(D) नद्याम्

 

Answer :- A

70. ‘साधु’ शब्द के सप्तमी एवचन का रूप कौन है ?

(A) साधो

(B) साधौ

(C) साधु

(D) साधुषु

 

Answer :- B

71. गम् + शतृ से कौन-सा शब्द बनेगा ?

(A) गमन्

(B) गच्छन्

(C) गच्छतु

(D) गमतु

 

Answer :- B

72. ‘पठनम्’ में कौन प्रत्यय हैं ?

(A) अनम्

(B) ल्युट्

(C) यत्

(D) ण्यत्

 

Answer :- B

73. ‘नागरिक’ में कौन-सा तद्धित प्रत्यय है ?

(A) ढक्

(B) त्व

(C) तसिल्

(D) तल्

 

Answer :- D

74. ‘राष्ट्र + इय’ से कौन-सा शब्द बनेगा ?

(A) राष्ट्रीय

(B) राष्ट्रिीय

(C) राष्ट्राय

(D) इनमें से कोई नहीं

 

Answer :- A

75. मूषक टाप् से कौन-सा शब्द बनेगा ?

(A) मूषका

(B) मूषको

(C) मूषिका

(D) मूषिकाम्

 

Answer :- C

76. ‘श्रीमती’ में कौन स्त्री प्रत्यय है ?

(A) ङीप्

(B) टाप्

(C) चाप्

(D) आन्

 

Answer :- A

77. ‘इन्द्राणी’ में कौन-सी स्त्री प्रत्यय है ?

(A) टाप्

(B) ङीप्

(C) ङीष्

(D) ङीन्

 

Answer :- B

78. ‘लभ’ धातु के लट्लकार प्रथम पुरुष एकवचन का रूप कौन है ?

(A) लभेते

(B) लभते

(C) लभसे

(D) लभे

 

Answer :- B

79. ‘भुवः प्रभवः’ सूत्र का उदाहरण है :

(A) हिमालयात् गंगा प्रभवति ।

(B) सा हर्षात् हसति ।

(C) सीता रामेण सह वनं गतवती

(D) नेतारः पदाय स्पृध्यन्ति

 

Answer :- A

80. ‘युष्माकम्’ का मूल शब्द क्या है?

(A) अस्मद्

(B) युष्मद्

(C) इदम्

(D) तद्

 

Answer :- C

81. रामेण सह सीता अपि वनं गतवती में कौन-सा सूत्र है?

(A) सहार्थे तृतीया

(B) साधकतम् करणम्

(C) येनाङ्गविकारः

(D) दानार्थे चतुर्थी

 

Answer :- A

82. भारतः प्रकृत्या एव सुन्दरम् में कौन-सा सूत्र है?

(A) येनाङ्गविकारः

(B) प्रकृत्यादिभिः उपसंख्यानम्

(C) दानार्थे चतुर्थी

(D) सहार्थे तृतीया

 

Answer :- B

83. जटाभिः सः तापस जायते में कौन-सा सूत्र है?

(A) आख्यातोपयोगे

(B) भुवः प्रभवश्च

(C) इत्यंभूतलक्षणे

(D) सहार्थे तृतीया

 

Answer :- C

84. उद्गम में कौन-सा उपसर्ग है?

(A) उत्

(B) गम

(C) उद्

(D) उप

 

Answer :- A

85. अनुभवः में कौन-सा उपसर्ग है?

(A) भवः

(B) अन्

(C) अनु

(D) अभि

 

Answer :- C

86. ‘दूर’ उपसर्ग से बना शब्द है-

(A) दुःस्वप्न

(B) दुस्तरः

(C) दुष्टः

(D) दुष्करः

 

Answer :- A

87. स्था + कत्वा से कौन शब्द बनेगा?

(A) स्थवा

(B) स्थित्वा

(C) सथवा

(D) स्थवः

 

Answer :- B

88. कृ + क्त्वा से कौन शब्द बनेगा? 4

(A) कत्वा

(B) कत्व्

(C) कत्वः

(D) कृत्वा

 

Answer :- D

89. दृश् + कत्वा से कौन शब्द बनेगा?

(A) दृश्ता:

(B) दृश्त्

(C) दृष्टवा

(D) दृष्टव्

 

Answer :- C

90. गम् + कत्वा से कौन शब्द बनेगा ?

(A) गमित्वा

(B) गत्वा

(C) गत्व्

(D) गत्वः

 

Answer :- B

91. भानु + उदद्यः का संधि करें-

(A) भानूदयः

(B) भानादयः

(C) भुनादयः

(D) भानुदयः

 

Answer :- A

92. लघु + ऊर्मिः का संधि करें-

(A) लघुर्मि

(B) लुघुर्मि

(C) लघूर्मिः

(D) लघर्मिः

 

Answer :- C

93. वधू + उत्सवः का संधि करें-

(A) वधूत्सवः

(B) वधुत्वः

(C) वधुत्सः

(D) वधु

 

Answer :- A

94. उपकृष्णम् में कौन-सा समास है?

(A) तत्पुरुषः

(B) बहुव्रीहि

(C) अव्ययीभाव

(D) नञ्

 

Answer :- C

95. पीताम्बरः में कौन-सा समास है?

(A) तत्पुरुषः

(B) बहुव्रीहिः

(C) द्वन्द्वः

(D) द्विगुः

 

Answer :- B

96. इतिहरि में कौन-सा समास है?

(A) द्वन्द्वः

(B) अव्ययीभावः

(C) द्विगुः

(D) तत्पुरुषः

 

Answer :- B

97. वीणापाणिः में समास का नाम लिखें।

(A) बहुव्रीहिः

(B) तत्पुरुषः

(C) द्विगु

(D) नञ्

 

Answer :- A

98. ‘देहरक्षा’ में कौन-सा समास है ?

(A) अव्ययीभाव

(B) तत्पुरुष

(C) द्वन्द्व

(D) बहुव्रीहि

 

Answer :- B

99. किस शब्द में ‘वि’ उपसर्ग है ?

(A) विवेकः

(B) विराट:

(C) विहार:

(D) इनमें से कोई नहीं

 

Answer :- C

100. ‘रमा च सीता च’ का समस्त पद क्या होगा ?

(A) रमासीता

(B) रमासीतै

(C) रमासीते

(D) रमासीतौ

 

Answer :- C

 

Hindi Mvvi Objective Link 

Click Here 

कैसा लगा ज़रूर कमेंट के माध्यम से बताए 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page

Scroll to Top