Geography ( भूगोल )
Class 12th बोर्ड परीक्षा 2024
50 Objective & 5 Subjective
2024 परीक्षा के लिए रामबाण प्रश्न
1. निम्नलिखित में से कौन एक सशक्त माध्यम है जिसमें कम्पयूटर पर सूचनाएँ एकत्रित की जाती हैं?
(A) फैक्स
(B) उपग्रह संचार
(C) दूर, संवेदन
(D) इंटरनेट
Answer :- D
2. भारत में सबसे उत्तर में स्थित अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा का नाम बताइए-
(A) लेह
(B) श्रीनगर
(C) अमृतसर
(D) चण्डीगढ
Answer :- B
3. संदेश का आदान-प्रदान कहलाता है
(A) दूर संचार
(B) वक्तव्य
(C) परिवहन
(D) संचार
Answer :- D
4. भारत मे रेल मार्ग की कुल लम्बाई है
(A) 68,000 कि.मी.
(B) 60,000 कि.मी.
(C) 6,500 कि.मी.
(D) 6,000 कि.मी.
Answer :- A
5. भारत का हुगली औद्योगिक प्रदेश किस राज्य में स्थित है ?
(A) पश्चिम बंगाल
(B) कर्नाटक
(C) तमिलनाडु
(D) झारखण्ड
Answer :- A
6. निम्नलिखित नगरों में कौन-सा भारत का पिट्सवर्ग कहलाता है ?
(A) राउरकेला
(B) जमशेदपूर
(C) दुर्गापुर
(D) भिलाई
Answer :- B
7. निम्नलिखित में कौन पूर्व मध्य रेलवे मण्डल का मुख्यालय है ?
(A) गोरखपुर
(B) इलाहाबाद
(C) भुवनेश्वर
(D) हाजीपुर
Answer :- D
8. निम्नलिखित राज्यों में किसमें जवाहरलाल समुद्री पत्तन उपस्थित है ?
(A) केरल
(B) कर्नाटक
(C) महाराष्ट्र
(D) गुजरात
Answer :- C
9. निम्नलिखित में कौन-सा भारत का सबसे लम्बा राष्ट्रीय राजमार्ग है ?
(A) NH – 8
(B) NH – 44 –
(C) NH – 6 –
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer :- B
10. वर्ष 2010-11 में निम्नलिखित में से कौन भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार था ?
(A) यूनाइटेड अरब अमीरात
(B) संयुक्त राज्य अमेरिका
(C) चीन
(D) जर्मनी
Answer :- B
1. मानव भूगोल को परिभाषित कीजिए।
उत्तर:- अनेक विद्वानों ने मानव भूगोल को परिभाषित किया है जिनमें कुछ बातें समान है अतः मानव भूगोल के अंतर्गत प्राकृतिक भौतिक तथा मानवीय जगत के बीच अंतर संबंधों कि मानवीय घटनाओं की स्थानिक वितरण, उनके घटित होने के कारण तथा विश्व के विभिन्न भागों में सामाजिक व आर्थिक विभिन्नताओ का अध्ययन किया जाता है।
मानव भूगोल के उपक्षेत्र के नाम लिखिए?
उत्तर:- (i) चिकित्सा भूगोल
(ii) कृषि भूगोल (iii) राजनैतिक भूगोल
(iv) संस्कृति भूगोल
(v) सामाजिक भूगोल
(vi) संसाधन भूगोल
11. निम्नलिखित में से कौन-सा पत्तन पूर्वी तट पर स्थित हैं?
(A) काण्डला
(B) मुम्बई
(C) न्यू मंगलौर
(D) चेन्नई
Answer :- D
12. पाराद्वीप बंगरगाह किस राज्य में है ?
(A) तमिलनाडु
(B) उडीसा
(C) केरल
(D) गुजरात
Answer :- B
13. निम्न में से कौन – सा एक स्थलबद्ध पोताश्रय है ?
(A) विशाखापत्तनम
(B) मुम्बई
(C) एन्नोर
(D) हल्दियी
Answer :- A
14. भारत का अधिकांश विदेशी व्यापार वहन होता है-
(A) स्थल और समुद्र द्वारा
(B) स्थल और वायु द्वारा
(C) समुद्र और वायु द्वारा
(D) समुद्र द्वारा
Answer :- D
15. भारत के निम्नलिखित बंदरगाहों में से कौन-सा मालाबार तट पर अवस्थित है ?
(A) चेन्नई
(B) हल्दिया
(C) पाराद्वीप
(D) कोच्चि
Answer :- D
16. किस वस्तु का निर्यात उदारीकरण के बाद बढ़ा है ?
(A) उर्वरक
(B) पेट्रोलियम
(C) इंजीनियरिंग
(D) इनमें से सभी
Answer :- C
17. भारतीय कहवा का सबसे बड़ा ग्राहक है?
(A) इटली
(B) जर्मनी
(C) रूस
(D) जापान
Answer :- A
18. केरल में साक्षरता दर कितने प्रतिशत है ?
(A) 92.4 प्रतिशत
(B) 93.91 प्रतिशत
(C) 47.53 प्रतिशत
(D) 54.16 प्रतिशत
Answer :- B
19. भारत में निम्नलिखित प्रवास धाराओं में प्रमुख
(A) ग्रामीण से ग्रामीण
(B) ग्रामीण से नगरीय
(C) नगरीय से ग्रामीण
(D) नगरीय से ग्रामीण
Answer :- B
20. निम्नलिखित में कौन-सा देश उच्च मानव विकास वाला नही है ?
(A) नार्वे
(B) अर्जेनटाइना
(C) जापान
(D) मिस्र
Answer :- D
2. जनसंख्या वितरण को प्रभावित करने वाले तीन भौगोलिक कारकों का उल्लेख करें?
उत्तर :- जनसंख्या वितरण को प्रभावित करने वाले भौगोलिक कारक निम्नलिखित है जैसे:- भू आकृति, जलवायु तथा मृदाएं है। उबर खाबर व उच्च भूमियों की तुलना में लोग समतल व मैदानी भागों में अधिक निवास करते हैं। तरह विषम जलवायु की तुलना में सम जलवायु प्रदेशों में जनसंख्या का घनत्व पाया जाता है। तथा उपजाऊ मृदाए कृषि कार्य के लिए आवश्यकता है और बंजर भूमि की तुलना में उपजाऊ भूमि में अधिक जनसंख्या निवास करती है।
3. जनसंख्या के वितरण को प्रभावित करने वाले तीन भौगोलिक कारक का उल्लेख कीजिए।
उत्तर :- जनसंख्या वितरण को प्रभावित करने वाले तीन कारक निम्नलिखित हैं।
(i) जल की उपलब्धता :- पीने योग्य जल की पर्याप्त उपलब्धता वाले भ-भागों पर मानव अपने बसने को प्राथमिकता प्रदान करता है।
(ii) भू-आकृति :- समतल मैदानी भाग, पर्वतीय एवं पठारी क्षेत्रों की तुलना में मानवीय निवास के लिए अधिक उपयुक्त होते हैं।
(iii) जलवायु :- सामान्य मौसम परिवर्तन वाली मृदुल जलवायु दशाएँ मानवीय बसाव के लिए अधिक अनुकूल होती हैं।
21. प्राथमिक विद्यालय स्तर की आयु-सीमा क्या है ?
(A) 7-10 वर्ष
(B) 6-14 वर्ष
(C) 5-10 वर्ष
(D) 5–11 वर्ष
Answer :- B
22. डॉ. महबूब -उल-हक मूल निवासी थे :
(A) भारत
(B) पाकिस्तान
(C) अफगानिस्तान
(D) इराक
Answer :- B
23. निम्नलिखित में से कौन-सा देश उच्च मानव विकास स्तर में सम्मिलित नहीं है ?
(A) नार्वे
(B) भारत
(C) आस्ट्रेलिया
(D) कनाडा
Answer :- B
24. मसाई क्या है ?
(A) एक कृषि उपज
(B) एक जनजाति
(C) एक चिकित्सक
(D) एक मरूभूमि
Answer :- B
25. शुष्क कृषि में निम्न में से कौन-सी फसल नहीं बोई जाती ?
(A) रोगी
(B) ज्वार
(C) मूँगफली
(D) गन्ना
Answer :- D
26. खरीफ फसल की कृषि ऋतु क्या है ?
(A) अक्टूबर से मार्च
(B) अप्रैल से जून
(C) सितंबर से जनवरी
(D) जून से सितंबर
Answer :- D
27. भारत का सबसे कम आयात होता है
(A) पूर्वी यूरोपीय देशों से,
(B) सार्क देशों से
(C) यूरोपियन आर्थिक समुदाय से
(D) ऑस्ट्रेलिया से
Answer :- A
28. भारत मे पूर्ण जनगणना पहली बार कब हुई थी ?
(A) 1881
(B) 1981
(C) 1781
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer :- A
29. भारत में नगरीय जनसंख्या का प्रतिशत है।
(A) 31%
(B) 41%
(C) 51%
(D) 61%
Answer :- A
30. निम्नलिखित में से किस भाषा परिवार की जनसंख्या सबसे कम है ?
(A) अस्ट्रिक
(B) द्रविड़
(C) चीनी-तिब्बती
(D) भारतीय-यूरोपीय
Answer :- A
4. साक्षरता क्या हैं ? इसको प्रभावित करने वाले प्रमुख कारक कौन सा हैं ?
उत्तर :- 2011 की जनगणना के अनुसार सात अधिक आयु का कोई भी व्यक्ति जो किसी भी भाषा में लिख या पढ़ सकता है। साक्षर कहलाता है। साक्षरता को प्रभावित करने वाले प्रमुख कारक निम्नलिखित हैं
(i) अर्थव्यवस्था के आधार :- जिस अर्थव्यवस्था में कृषि की प्रधानता होती हैं। वहाँ शिक्षा का स्तर निम्न होता हैं। इसके विपरीत अन्य अर्थव्यवस्था में शिक्षा का स्तर ऊँचा होता हैं।
(ii) जीवन स्तर :- जिस देश के लोगों का जीवन स्तर ऊँचा होता हैं। वहाँ साक्षरता अधिक होती हैं तथा जीवन स्तर निमन होने पर साक्षरता कम होती हैं।
(iii) विकास का स्तर :- जिस देश में विकास का स्तर ऊँचा होता हैं। साक्षरता दर अधिक होती हैं तथा निम्न विकास दर वाले देशों में साक्षरता निम्न होता हैं।
(iv) समाज में महिलाओं की स्थिति :- जिस समाज में महिलाओं की स्थिति अच्छी होती हैं वहाँ शिक्षा का स्तर ऊँचा होता हैं इसके विपरीत जिस समाज में महिलाओं की स्थिति दयनीय होती हैं शिक्षा का स्तर कम होता हैं ।
5. लिंगानुपात क्या हैं ?
उत्तर :- प्रति एक हजार पुरुषों की जनसंख्या पर महिलाओं की कुल जनसंख्या को हम लिंगानुपात कहते हैं।
अथवा
कुल जनसंख्या में महिलाओं तथा पुरूषों के अनुपात को लिंगानुपात कहा जाता है।
★ भारत में 2011 के लिंगानुपात में 1000 पुरूष में 943 महिलाएं थी।
★ भारत का वर्त्तमान लिंगानुपात 1000 पुरुषों पर 1020 महिलाएं हैं।
31. उपनिवेश काल में भारत से गये प्रवासी श्रमिक मॉरीशस व कैरेबियन देशों में क्या कार्य करते थे?
(A) रोपण कृषि
(B) उद्योग
(C) व्यापार
(D) खनन
Answer :- A
32. भारत में सर्वाधिक प्रवास होता हैं –
(A) ग्राम से नगर को पुरुष प्रधान
(B) ग्राम से ग्राम को महिला प्रधान
(C) नगर से नगर को पुरूष प्रधान
(D) नगर से नगर को महिला प्रधान
Answer :- B
33. भारत में अन्तर्राज्यीय प्रवास में सर्वप्रथम हैं –
(A) ग्राम से नगर में पुरूष प्रधान
(B) ग्राम से ग्राम को महिला प्रधान
(C) नगर से नगर को पुरूष प्रधान
(D) नगर से ग्राम को महिला प्रधान
Answer :- A
34. भारत में ग्राम से नगर को होने वाले प्रवास से कौन-सी पर्यावरणीय समस्या प्रमुख रूप से उत्पन्न होती है ?
(A) लिंगानुपात असन्तुलन
(B) ध्वनि प्रदूषण
(C) गंदी बस्तियों का फैलाव
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer :- C
35. वर्ष 2001 की जनगणना में भारत में सर्वाधिक संख्या किस देश के प्रवासियों की रही ?
(A) बांग्लादेश
(B) नेपाल
(C) भूटान
(D) पाकिस्तान
Answer :- A
36. जो लोगो के निवास स्थान अथवा उद्गम स्थान को छुड़वाने का कारण बनते हैं, कहलाते हैं –
(A) अपकर्ष कारक
(B) प्रतिकर्ष कारक
(C) जनांकिकी कारक
(D) आप्रवास
Answer :- B
37. प्रवास के वे कारण जो विभिन्न स्थानों से लोगों को आकर्षित करते हैं, हैं –
(A) आप्रवास
(B) उत्प्रवास
(C) अपकर्ष कारक
(D) प्रतिकर्ष कारक
Answer :- C
38. विकास के अवसरों की दृष्टि से भारत में कौन-सा वर्ग सर्वाधिक पिछड़ा है ?
(A) अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति
(B) भूमिहीन कृषक व गरीब कृषक
(C) गंदी बस्तियों के निवासी
(D) उक्त सभी ।
Answer :- D
39. भारत में निम्नलिखित राज्यों की कुल जनसंख्या में गरीबी रेखा से नीचे निवासित जनसंख्या का प्रतिशत सबसे कम है ?
(A) पंजाब
(B) गोवा
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) जम्मू-कश्मीर
Answer :- B
40. भारत के किस राज्य में साक्षरता दर सबसे अधिक है ?
(A) केरल
(B) बिहार
(C) गोवा
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer :- A
41. वर्ष 2011 में भारत के किस राज्य में स्त्री साक्षरता उच्चतम रही ?
(A) तमिलनाडु
(B) केरल
(C) हिलाचल प्रदेश
(D) गोवा
Answer :- B
42. आकार के परिवर्तित होने पर बस्ती के निम्न में से किसमें बदलाव आता है ?
(A) आर्थिक अभिलक्षण
(B) सामाजिक संरचना
(C) परिस्थितिकी तथा प्रौद्योगिकी
(D) उक्त सभी
Answer :- D
43. राजस्थान में गुच्छित बस्तियों की अवस्थिति हेतु सर्वाधिक महत्वपूर्ण कारक हैं. –
(A) जातिगत
(B) जलीय संसाधनों को उपलब्धता
(C) जलवायु
(D) भूभाग की प्रकृति
Answer :- B
44. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार भारत की कुल जनसंख्या में नगरीय जनसंख्या का प्रतिशत रहा –
(A) 20.87
(B) 27.78
(C) 28.78
(D) 31.16
Answer :- D
45. वर्ष 2011 में भारत जनगणना में भारत में दस लाख से अधिक जनसंख्या वाले महानगरों की संख्या रही –
(A) 36
(B) 45
(C) 53
(D) 58
Answer :- C
46. नम्नलिखित में से कौन-सा भारतीय नगर गैरीसन नगर की श्रेणी में नहीं है ?
(A) अजमेर
(B) अम्बाला
(C) जालंधर
(D) बबीना
Answer :- A
47. निम्नलिखित में से कौन-सा भारतीय नगर शैणिक नगर नहीं है ?
(A) रूड़की
(B) प्रयागराज ( इलाहाबाद)
(C) अहमदाबाद
(D) वाराणसी
Answer :- C
48. भारत में सबसे छोटा दस लाखी नगर ( वर्ष 2011 ) है.
(A) प्रयागराज ( इलाहाबाद)
(B) फरीदाबाद
(C) कोटा
(D) अमृतस
Answer :- C
49. भारत का सबसे बड़ा नगर है
(A) कोलकाता
(B) दिल्ली
(C) मुम्बई
(D) चेन्नई
Answer :- C
50. जल अभाव वाले क्षेत्रों में किस प्रकार की बस्तियाँ पाई जाती हैं ?
(A) पल्ली
(B) प्रकीर्ण
(C) गुच्छित
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer :- B
कैसा लगा ज़रूर कमेंट के माध्यम से बताए
Bahut hi shandar
Aik dam lalntop class
Aacha hai sir ,sabi book ka bhejeye
Sir bahut achcha laga hai aap bahut achcha achcha video banate hai l like you sir
Very good
Very useful questions