Hindi Class 10th Viral Objective Question Bihar Board || यहीं प्रश्न बोर्ड परीक्षा में आयेगा 100%

Hindi Class 10th Viral Objective Question 

 

Hindi Class 10th Viral Objective Question

 

Hindi = हिन्दी

Class 12th    बोर्ड परीक्षा 2024

Top 100 Mvvi Objective Question

 100% यहीं प्रश्न बोर्ड में आयेगा

 

जय हिंदी दोस्तों, अगर आप इस पोस्ट पर क्लिक कर दिए है तो Please इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक जरुर पढ़े क्योकि इसी में से बोर्ड परीक्षा में 100% लरेगा

 

1. ‘मानव मुक्ति का पुरोधा’ किसे कहा गया है ?

(A) नलिन विलोचन वर्मा

(B) यतीन्द्र मिश्र

(C) भीमराव अम्बेदकर

(D) अमरकांत

 

Answer :- C

2. ‘मोर’ शब्द है :

(A) तत्सम

(B) तद्भव

(C) देशज

(D) विदेशज

 

Answer :- B

3. मंगम्मा मिठाई किसके लिए ले जा रही थी ?

(A) पोता के लिए

(B) पोती के लिए

(C) भाँजी के लिए

(D) बहू के लिए

 

Answer :- A

4. रामधारी सिंह ‘दिनकर’ कहाँ के रहने वाले थे ?

(A) उत्तर प्रदेश के

(B) मध्य प्रदेश के

(C) राजस्थान के

(D) बिहार के

 

Answer :- D

5. ‘सत्य के लिए आग्रह’ के लिए एक शब्द है?

(A) सत्यग्रह

(B) सत्य आग्रह

(C) सत्याग्रह

(D) सत्याआग्रह

 

Answer :- C

6. लेखक अमरकांत ने हाई स्कूल की शिक्षा कहाँ से प्राप्त की ?

(A) बलिया से

(B) छपरा से

(C) आरा से

(D) बक्सर से

 

Answer :- A

7. ‘आसादीवार’ किस कवि की रचना है ?

(A) रसखान

(B) कुँवर नारायण

(C) रामधारी सिंह ‘दिनकर’

(D) गुरु नानक

 

Answer :- D

8. ‘व्यायाम’ शब्द का संधि-विच्छेद है

(A) वि + आयाम

(B) व्य + आयाम

(C) व्या + याम

(D) व् + यायाम

 

Answer :- A

9. मंगु की बड़ी बहन का नाम क्या था ?

(A) मनु

(B) कुसुम

(C) मिनी

(D) कमु

 

Answer :- D

10. ‘रसखान’ की कृति है :

(A) प्रेम वाटिका

(B) दोहाकोश

(C) मृच्छकटिकम्

(D) पृथ्वीराज रासो

 

Answer :- A

 

 

“” इसे ज़रूर पढ़ें  “”

Mvvi Subjective Link 

Click Here 

 

 

 

11. मदन के लिए क्या खाना मामूली बात थी ?

(A) दुत्कार

(B) प्यार

(C) मार

(D) फटकार

 

Answer :- C

12. ‘अनुमति’ शब्द का पर्यायवाची निम्न में कौन है ?

(A) असहमत

(B) असहज

(C) अनजान

(D) सहमति 

 

Answer :- D

13. ‘भाई-बहन’ कौन समास है ?

(A) द्विगु

(B) द्वन्द्व

(C) तत्पुरुष

(D) बहुब्रीहि

 

Answer :- B

14. ‘भारत सौभाग्य’ किनका प्रसिद्ध नाटक है ?

(A) कुँवर नारायण का

(B) प्रेमघन का

(C) अनामिका का

(D)जीवनानंद दास का

 

Answer :- B

15. तमिल, मलयालम, तेलगू, कन्नड़ भाषाएँ हैं :

(A) उत्तर भारत की

(B) पश्चिम भारत की

(C) पूर्वी भारत की

(D) दक्षिण भारत कई

 

Answer :- D

16. ‘पानी उतरना’ मुहावरे का अर्थ है:

(A) शर्म न रहना

(B) पराजित होनआ

(C) खतरे की संभावना

(D) मुसीबत टालनआ

 

Answer :- A

17. ‘नागरी लिपि’ शीर्षक निबंध के रचनाकार है

(A) गुणाकर मुले

(B) रामचन्द्र शुक्ल

(C) डॉ० भोलनाथ तिवारी

(D) बाबूराम सक्सेनआ

 

Answer :- A

18. हिन्दी भाषा में ‘वचन’ कितने प्रकार के है ?

(A) 3

(B) 2

(C) 4

(D) 5

 

Answer :- B

19. ‘नवग्रह’ शब्द किस समास का उदाहरण है ?

(A) द्विगु

(B) अव्ययीभाव

(C) कर्मधारय

(D) तत्पुरुष

 

Answer :- A

20. ‘रोन’ नदी के किनारे बसे शहर का नाम है :
(A) लंदन

(B) लाहौर

(C) आविन्यो

(D) लखनऊ

 

Answer :- C

21. ‘अज्ञेय’ का जन्म कब हुआ ?

(A) 7 मार्च 1911

(B) 9 मार्च 1913

(C) 11 मार्च 1915

(D) 13 मार्च 1917

 

Answer :- A

22. काशी क़िसकी पाठशाला है ?

(A) संस्कृति की

(B) नृत्य की

(C) नर्तन की

(D) वादन कई

 

Answer :- A

23. मीनाक्षी मंदिर कहाँ है ?

(A) केरल में

(B) तमिलनाडु में

(C) कर्नाटक में

(D) हैदराबाद में

 

Answer :- B

24. ‘लौटकर आऊँगा फिर’ पाठ की विधा है :

(A) कविता

(B) कहानी

(C) निबंध

(D) साक्षात्कार

 

Answer :- A

25. विशेषण के भेद होते हैं :

(A) एक

(B) दो

(C) तीन

(D) चार

 

Answer :- D

26. ‘कुँवर नारायण’ रचित पाठ है :

(A) अक्षर ज्ञान

(B) एक वृक्ष की हत्या

(C) मछली ‌ ‌

(D) बहादुर

 

Answer :- B

27. ‘या लकुटी अरू कामरिया पर राज तिहूँ पुर की तजि डारौं। इस पंक्ति के रचनाकार हैं:

(A) गुरुनानक

(B) घनानंद

(C) रसखान

(D) प्रेमघन

 

Answer :- C

28. ‘बुद्धिज्म एवं कम्युनिज्म’ के लेखक हैं :

(A) रबीन्द्रनाथ टैगोर

(B) राम इकबाल सिंह ‘राकेश’

(C) बाबा साहेब भीमराब अंबेडकर

(D) ‘दिनकर’

 

Answer :- C

29. संख्यावाचक विशेषण है :

(A) चार

(B) काला

(C) थोड़ा

(D) अधिक

 

Answer :- A

30. ‘नानाकाना साहब’ का संबंध है:

(A) गुरुनानक से

(B) रसखान से

(C) प्रेमघन से

(D) घनानंद से

 

Answer :- A

31. रसखान किस विषय में सिद्ध थे ?

(A) सवैया -छन्द में

(B) कवित्त में

(C) मुक्तक में

(D) रीतिमुक्त काव्यधारा में

 

Answer :- A

32. ईश्वर पेटलीकर किस भाषा के कथाकार है ?

(A) मलयालम

(B) मराठई

(C) गुजराती

(D) भोजपुर

 

Answer :- C

33. अमरकांत का जन्म..ई० में हुआ :

(A) 1920

(B) 1925

(C) 1930

(D) 1935

 

Answer :- B

34. भाववाचक संज्ञा का उदाहरण है

(A) मोहन

(B) सेना

(C) बचपन

(D) पत्थर

 

Answer :- C

35. किशोर से मार खाने के बाद बहादुर :

(A) प्रतिरोध करता

(B) हंगामा खड़ा करता

(C) चुपचाप कोने में खड़ा हो जाता

(D) रोने लगता

 

Answer :- C

36. किस नदी के बाँध के नीचे लक्ष्मी का घर था ?

(A) गंगा

(B) यमुना

(C) सरस्वती

(D) देवी

 

Answer :- D

37. कत्थक नृत्य के पर्याय माने जाते हैं :

(A) पंडित बिरजू महाराज

(B) बिस्मिल्ला खाँ

(C) जाकिर हुसैन

(D) इनमें से कोई नहीं

 

Answer :- A

38. भाववाचक संज्ञा का उदाहरण नहीं है :

(A) भलाई

(B) दूध

(C) सुंदरता

(D) अच्छा

 

Answer :- B

39. ‘जित- जित मैं निरखत हूँ’ पाठ के केन्द्र में हैं

(A) बिस्मिल्ला खाँ

(B) जाकिर हुसैन

(C) बिरजू महाराज

(D) उपर्युक्त सभी

 

Answer :- B

40. ‘अज्ञेय’ ने सूत्रपात किया :

(A) छायावाद का

(B) प्रगतिवाद का

(C) प्रयोगवाद का

(D) प्रपद्यवाद का

 

Answer :- C

41. स्वर संधि का उदाहरण है :

(A) रामावतार

(B) परमानंद

(C) कवीन्द्र

(D) उपर्युक्त सभी

 

Answer :- D

42. पंडित बिरजू महाराज को ‘गंडा’ बांधा :

(A) पिता ने

(B) माँ ने

(C) भाई ने

(D) बहन ने

 

Answer :- A

43. ‘लौटकर आऊँगा फिर- पाठ के लेखक हैं :

(A) प्रेमघन

(B) घनानंद

(C) अमरकांत

(D) जीवनानंद दास

 

Answer :- D

44. जापान पर परमाणु बम गिराया

(A) इंग्लैण्ड ने

(B) अमेरिका ने

(C) चीन ने

(D) रूस ने

 

Answer :- B

45. ‘रोन’ नदी…..में है :

(A) भारत

(B) फ्रांस

(C) अमेरिका

(D) रूस

 

Answer :- B

46. लेखक अपने पिता से मछली क्यों माँगना चाहता था ?

(A) खाने के लिए

(B) खेलने के लिए

(C) कुएँ में पालने के लिए

(D) फेंकने के लिए

 

Answer :- C

47. कविता नहीं है:

(A) अक्षर ज्ञान

(B) स्वदेशी

(C) हमारी नींद

(D) शिक्षा और संस्कृति

 

Answer :- D

48. ‘राजदूत’ में है :

(A) तत्पुरुष समास

(B) अव्ययीभाव समास

(C) कर्मधारय समास

(D) द्वंद्व समास

 

Answer :-  D

49. गिरधरलाल है :

(A) सेन साहब का मित्र

(B) सेन साहब का भाई

(C) मदन का पिता

(D) सेन साबह का पड़ोसी

 

Answer :- C

50. मैक्समूलर के अनुसार ‘सर्वाधिक सम्पदा और प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण देश है:

(A) स्विट्जरलैंड

(B) अमेरिका

(C) चीन

(D) भारत

 

Answer :- D

 

 

 

“” इसे ज़रूर पढ़ें  “”

Mvvi Subjective Link 

Click Here 

 

 

 

51. व्यंजन संधि का उदाहरण नहीं है :

(A) पुनर्जन्म

(B) वागीश

(C) जगन्नाथ

(D) उपर्युक्त सभी

 

Answer :- A

52. ‘मछली’ कहानी के लेखक हैं

(A) साँवर दइया

(B) यतीन्द्र मिश्र

(C) श्रीनिवास

(D) विनोद कुमाल शुक्ल

 

Answer :- D

53. ‘धर्मात्मा’ का संधि विच्छेद होगा :

(A) धः + आत्मा

(B) धर्मात्म + आ

(C) धर + मात्मा

(D) धर्म + आत्मा

 

Answer :- D

54. निबंध है :

(A) परंपरा का मूल्यांकन

(B) मछली

(C) बहादुर

(D) भारतमाता

 

Answer :- A

55. शुद्ध शब्द है :

(A) रोशन

(B) अकांच्छा

(C) कर्त्तव्य

(D) उत्कर्ष

 

Answer :- A

56. मैक्समूलर….का विद्वान था :

(A) फ्रांस

(B) अमेरिका

(C) रूस

(D) जर्मनी

 

Answer :- D

57. राजस्थानी भाषा के सफल कहानीकार हैं

(A) साँवर दइया

(B) ईश्वर पेटलीकर

(C) श्रीनिवास

(D) इनमें से कोई नहीं

 

Answer :- A

58. बुढ़ापा में कौन-सा प्रत्यय है ?

(A) बुढ़ा

(B) आपा

(C) अपा

(D) पा

 

Answer :- D

59. सीता के कितने बेटे थे ?

(A) दो

(B) तीन

(C) चार

(D) पाँच

 

Answer :- B

60. शुद्ध वाक्य है :

(A) यह मेरी पुस्तक

(B) रोटी ताजी है

(C) दाल कच्चा है

(D) सुरेश को पूछो

 

Answer :- A

61. ‘ढहते विश्वास’ कहानी के केन्द्र में है :

(A) सुखाड़ की समस्या

(B) बाढ़ की समस्या

(C) दहेज की समस्या

(D) भ्रष्टाचार की समस्या

 

Answer :- B

62. ‘अभाव’ में कौन-सा उपसर्ग है ?

(A) अ

(B) आव

(C) अभा

(D) आ

 

Answer :- A

63. सीता के बेटों ने सीता को कितने रुपये माहवारी खर्च देने का निर्णय लिया ?

(A) 50 रुपये

(B) 75 रुपये

(C) 100 रुपये

(D) 60 रुपये

 

Answer :- A

64. उत्तर भारत से नागरी लिपि के लेख कब से मिलने लगते हैं ?

(A) आठवीं सदी

(B) छठी सदी

(C) नौवीं सदी

(D) चौथी सदी

 

Answer :- A

65. बहादुर पर कितने रुपये की चोरी की इल्जाम लगा था ?

(A) 10 रुपये

(B) 11 रुपये

(C) 12 रुपये

(D) 13 रुपये

 

Answer :- B

66.भारतमाता’ कविता में भारत का कैसा चित्र प्रस्तुत किया गया है ?

(A) आदर्श

(B) काल्पनिक

(C) यथातथ्य

(D) इनमें से कोई नहीं

 

Answer :- C

67. भारतीय संविधान के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका किसकी है?

(A) भीमराव अंबेदकर

(B) ज्योतिबा फूले

(C) राजगोपालाचारी

(D) महात्मा गाँधी

 

Answer :- A

68. सीता रूआँसी क्यों हो गयी ?

(A) बेटों के दुत्कार से

(B) बहुओं की कलह से

(C) अपना काला ओढ़ना देखकर

(D) अपनी गरीबी पर

 

Answer :- A

69. किस देश के लोग बड़े-बड़े नख पसंद करते थे?

(A) गौड़ देश

(B) कैकय

(C) वाहील्क

(D) गांधार

 

Answer :- A

70. हिरोशिमा कहाँ है?

(A) चीन में

(B) जर्मनी में

(C) नेपाल में

(D) जापान में

 

Answer :- B

71. लिपि’ शीर्षक पाठ किस पुस्तक से लिया गया है?

(A) ‘अक्षरों की कहानी’

(B) भारतीय लिपियों की कहानी’

(C) ‘अक्षर कथा’

(D) इनमें से कोई नहीं

 

Answer :- B

72. मराठी भाषा की लिपि कौन-सी है?

(A) ब्राह्मी

(B) नंदिनागरी

(C) देवनागरी

(D) मराठी लिपि

 

Answer :- C

73. किसे खोकर ईश्वर अपना अर्थ खो बैंठेगे ?

(A) ईश्वर

(B) धर्मगुरू

(C) भक्त

(D) दानव

 

Answer :- C

74. रफाल, लियोनार्दो दा विंची और ऐंजलो किसकी देन हैं?

(A) इंग्लैंड की

(B) फ्रांस की

(C) इटली की

(D) यूनान की

 

Answer :- C

75. ‘अक्षर-ज्ञान’ कविता में पंक्ति से क्या उत्तर जाता है ?

(A) क

(B) ख

(C) ग

(D) घ

 

Answer :- B

76. अशोक बाजपेयी ला शत्रूज में कितने दिनों तक रहे?

(A) उन्नीस दिन

(B) सात दिन

(C) एक महीना

(D) बीस दिन

 

Answer :- A

77. “घर में घुसे तो साले के हाथ पैर तोड़कर बाहर फेंक देना”। ऐसा किसने कहा था?

(A) भग्गू

(B) संतू

(C) माँ

(D) पिताजी

 

Answer :- D

78. बिस्मिल्ला खाँ का निधन कब हुआ?

(A) 14 जुलाई 2005

(B) 27 मई 2006

(C) 18 जनवरी 2004

(D) 21 अगस्त 2006

 

Answer :- D

79. गाँधीजी की दृष्टि में उदात्त और बढ़िया शिक्षा क्या है?

(A) अहिंसक प्रतिरोध

(B) अक्षर-ज्ञान

(C) अनुवाद

(D) अंग्रेजी की शिक्षा

 

Answer :- A

80. गुरु नानक किस भक्तिधारा के कवि है?

(A) सगुण भक्तिधारा

(B) निर्गुण भक्तिधारा

(C) राम भक्तिधारा

(D) कृष्ण भक्तिधारा

 

Answer :- B

81. गुरु नानक की मृत्यु कब हुई?

(A) 1540 ई० में

(B) 1560 ई० में

(C)1539 ई० में

(D) 1565 ई० में

 

Answer :- C

82. रसखान दिल्ली के बाद कहाँ चले गए?

(A) बनारस

(B) ब्रजभूमि

(C)महरौली

(D) हस्तिनापुर

 

Answer :- B

83. रसखान की भक्ति कैसी थी?

(A) सगुण

(B) निर्गुण

(C) नौगुण

(D) सहस्रगुण

 

Answer :- A

84. कवि ‘प्रेमधन’ के अनुसार भारत में आज कौन-सी वस्तु दिखाई नही पड़ती

(A) भारतीयता

(B) कदाचारिता

(C) पत्रकारिता

(D) अंग्रेजी भाषा

 

Answer :- A

85. कौन चाहते थे कि सभी देशों की संस्कृति की हवा उनके घर के पास बहती रहे ?

(A) राजेन्द्र प्रसाद

(B) नेहरू

(C) महात्मा गाँधी

(D) सरदार पटेल

 

Answer :- C

86. ‘स्वदेशी’ शीर्षक पाठ्यपुस्तक में संकलित कविता किस छंद में है

(A) चौपाई

(B) दोहा

(C) सोरठा

(D) छप्पय

 

Answer :- B

87. शम्भू महाराज बिरजू महाराज के कौन थे ?

(A) मौसा

(B) भाई

(C) चाचा

(D) पिता

 

Answer :- C

88. भारत सरकार ने दिनकर को कौन सा अलंकरण प्रदान किया?

(A) पदम्श्री

(B) भारतरत्न

(C) अशोक चक्र

(D) पदम् विभूषण

 

Answer :- D

89. कौन-सी कृति अज्ञेय की है?

(A) निशीथ

(B) सुबह का तारा

(C)अरे यायावर रहेगा याद

(D) गुंजन

 

Answer :- C

90. ‘एक वृक्ष की हत्या के कवि कौन है?

(A) अज्ञेय

(B) पंत

(C) कुँवर नारायण

(D) जीवनानंद दास

 

Answer :- C

91. ‘दुश्चक में सृष्टा’ पुस्तक पर वीरेन डंगवाल को कौन-सा पुरस्कार प्राप्त हुआ?

(A)ज्ञानपीठ

(B) सोवियत लैंड नेहरू पुरस्कार

(C) साहित्य अकादमी

(D) नोबेल पुरस्कार

 

Answer :- C

92. गायक का स्त्रीलिंग होगा

(A) गायिका

(B) गायीका

(C) गायका

(D) गायिकी

 

Answer :- A

93. ‘रंगीला’ शब्द में कौन-सा प्रत्यय है?

(A) ला

(B) ईला

(C) गीला

(D) रंगी

 

Answer :- B

94. ‘हाथ मलना’ मुहावरे का अर्थ है

(A) पछताना

(B) दुःखी होना

(C) माँग करना

(D) पीछे रह जाना

 

Answer :- A

95. सूर्योदय से पूर्व का समय क्या कहा जाता है?

(A) ऊषाकाल

(B) प्रभात

(C) गोधूलि

(D) रात

 

Answer :- A

96. ‘वह घर पहुँच गया’ – इस वाक्य में ‘पहुँच गया’ निम्नांकित में से किस क्रिया का उदाहरण है?

(A) प्रेरणार्थक क्रिया

(B) द्विकर्मक क्रिया

(C) संयुक्त क्रिया

(D) पूर्वकालिक क्रिया

 

Answer :- D

97. ‘आलस्य’ शब्द का विशेषण क्या है?

(A) आलस

(B) अलस

(C) आलसी

(D) आलसीपन

 

Answer :- C

98. ‘गृहस्थ’ का विपरीतार्थक शब्द हैं

(A) भिखारी

(B) बटोही

(C) साधु

(D) संन्यासी

 

Answer :- D

99. वृक्ष पर पक्षी बैठे हैं इस वाक्य में ‘पर’ कौन सा कारक है

(A) कर्म

(B) सम्प्रदान

(C) अपादान

(D) अधिकरण

 

Answer :- D

100. ‘राजपुत्र’ में कौन सा समास है?

(A) बहुब्रीहि

(B) तत्पुरुष

(C) द्विग

(D) कर्मधारय

 

Answer :- D

 

“” इसे ज़रूर पढ़ें  “”

Mvvi Subjective Link 

Click Here 

कैसा लगा ज़रूर कमेंट के माध्यम से बताए 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page

Scroll to Top