Hindi Crash Course Set-1 Class 10th || अगर 90% लाना है तो जल्दी अच्छे से पढ़े

Hindi Crash Course Set-1 Class 10th

HINDI = हिंदी

Class 10th    बोर्ड परीक्षा 2025

Crash Course Set-1

100% यहीं प्रश्न लरेगा

 

1. किनके प्रोत्साहन पर बाबा साहेब उच्चतर शिक्षा हेतु न्यूयॉर्क गए ?
(A) काशी नरेश
(B) पाटियाला नरेश
(C) बड़ौदा नरेश
(D) दरभंगा नरेश

View Answer
(C) बड़ौदा नरेश


2. निम्न में से कौन कवि पठान राजवंश में उत्पन्न हुए थे ?
(A) गुरुनानक
(B) सुमित्रानंदन पंत
(C) प्रेमघन
(D) रसखान

View Answer
(D) रसखान


3. मथुरा और वृंदावन पर धावा किसने बोला ?
(A) मीर मुंशी के सिपाहियों ने
(B) मुगलों के सिपाहियों ने
(C) शाह रंगीले के सिपाहियों ने
(D) नादिर शाह के सिपाहियों ने

View Answer
(D) नादिर शाह के सिपाहियों ने


4. ‘ग्राम्या’ किसकी रचना है ?
(A) दिनकर
(B) घनानंद
(C) प्रेमघन
(D) सुमित्रानंदन पंत

View Answer
(D) सुमित्रानंदन पंत


5. बिरजू महाराज का जन्म लखनऊ के किस अस्पताल में हुआ था ?
(A) पारस
(B) जफरीन
(C) गोदावरी
(D) रूद्र सदन

View Answer
(B) जफरीन


6. बारिश होते देख किसे लग रहा था जैसे इस बार भी बाढ़ आयेगी ?
(A) रानी को
(B) लक्ष्मी को
(C) आरती को
(D) राधा को

View Answer
(B) लक्ष्मी को


7. ‘दीवार में एक खिड़की रहती थी’ नामक उपन्यास किसका है ?
(A) रामविलास शर्मा
(B) रश्मि वाजपेयी
(C) विनोद कुमार शुक्ल
(D) हजारी प्रसाद द्विवेदी

View Answer
(D) हजारी प्रसाद द्विवेदी


8. दिनकर जी के पिता का नाम क्या था ?
(A) रवि सिंह
(B) कैलाश सिंह
(C) मोहित सिंह
(D) राजा सिंह

View Answer
(A) रवि सिंह


9. पंडित बिरजू महाराज कानपुर में कितने साल रहे ?
(A) तीन साल
(B) एक साल
(C) साढ़े तीन साल
(D) दो से ढाई साल

View Answer
(D) दो से ढाई साल


10. किसका वातावरण वल्लि अम्माल को भयभीत कर दिया था ?
(A) रेलवे स्टेशन का
(B) बस अड्डा का
(C) अस्पताल का
(D) गाँव का

View Answer
(C) अस्पताल का


11. मैक्स मूलर का जन्म आधुनिक जर्मनी के किस नगर में हुआ था ?
(A) डेसाउ
(B) हेस्से
(C) बवेरिया
(D) थुरिंगिया

View Answer
(A) डेसाउ


12. काशी क्या है ?
(A) असुरनगरी
(B) देवनगरी
(C) पशुनगरी
(D) पक्षीनगरी

View Answer
(B) देवनगरी


13. ‘बड़े भाई’ किस लेखक की रचना है ?
(A) बिरजू महाराज
(B) यतीन्द्र मिश्र
(C) रामविलास शर्मा
(D) महात्मा गाँधी

View Answer
(C) रामविलास शर्मा


14. ‘नटरंग’ शीर्षक पत्रिका की संपादक कौन है ?
(A) बाला सरस्वती
(B) रश्मि वाजपेयी
(C) सितार देवी
(D) मृणालिनी साराभाई

View Answer
(B) रश्मि वाजपेयी


15. ‘हमारी नींद’ शीर्षक कविता किस काव्य-संग्रह से ली गई है ?
(A) दुष्चक्र में स्रष्टा
(B) इसी दुनिया में
(C) गलत पते की चिट्ठी
(D) मन विहंगम

View Answer
(A) दुष्चक्र में स्रष्टा


16. ‘खून की सगाई’ किनकी प्रसिद्ध कहानी है ?
(A) सातकोड़ी होता
(B) ईश्वर पेटलीकर
(C) सुजाता
(D) साँवर दइया

View Answer
(B) ईश्वर पेटलीकर


17. किसे महसूस हुआ कि पृथ्वी और आकाश के बीच घुटन भरी हुई है ?
(A) सीता को
(B) पुष्पा को
(C) नारायण को
(D) भँवरी को

View Answer
(A) सीता को


18. निम्नलिखित में से नगर संवेदना के कवि कौन हैं ?
(A) रसखान
(B) कुँवर नारायण
(C) घनानंद
(D) प्रेमघन

View Answer
(B) कुँवर नारायण


19. बदरीनारायण चौधरी ‘प्रेमघन’ किस प्रकार के गद्य लिखते थे ?
(A) आलोचना
(B) कलात्मक एवं अलंकृत
(C) उपन्यास
(D) यात्रावृतांत

View Answer
(B) कलात्मक एवं अलंकृत

 

20. सुजाता का जन्म कब हुआ था ?
(A) 4 फरवरी, 1938
(B) 3 मई, 1935
(C) 18 फरवरी, 1916
(D) 10 अक्टूबर, 1912

View Answer
(B) 3 मई, 1935

 

21. ‘पाप्पाति’ …… कहानी की पात्र है।
(A) ढहते विश्वास
(B) नगर
(C) धरती कब तक घूमेगी
(D) माँ

View Answer
(B) नगर


22. बड़े डॉक्टर ने पाप्पाती को कौन-सी बीमारी बताई ?
(A) मलेरिया
(B) मेनिनजाइटिस
(C) टाइफाइड
(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(B) मेनिनजाइटिस


23. एस रंगराजन किस लेखक का पूरा नाम है ?
(A) श्रीनिवास
(B) सातकोड़ी होता
(C) सुजाता
(D) ईश्वर पेटलीकर

View Answer
(C) सुजाता


24. ‘धरती कब तक घूमेगी’ के रचनाकार हैं
(A) सुजाता
(B) सातकोड़ी होता
(C) साँवर दइया
(D) श्रीनिवास

View Answer
(C) साँवर दइया


25. अहिंसा और सत्याग्रह किनका सबसे बड़ा हथियार था ?
(A) अंबेदकर का
(B) सुभाषचन्द्र बोस का
(C) नेहरू का
(D) गाँधीजी का

View Answer
(D) गाँधीजी का


26. किनकी रचनाओं का संग्रह ‘गुरु ग्रंथ साहिब’ के नाम से प्रसिद्ध है ?
(A) गुरुनानक
(B) गुरु गोविन्द सिंह
(C) रसखान
(D) घनानंद

View Answer
(A) गुरुनानक


27. वाणी कब विष के समान हो जाती है ?
(A) दान के बिना
(B) ज्ञान के बिना
(C) तीर्थ-यात्रा के बिना
(D) राम नाम के बिना

View Answer
(D) राम नाम के बिना


28. रेनर मारिया रिल्के द्वारा रचित कविता है-
(A) मेरे बिना तुम प्रभु
(B) लौटकर आऊँगा फिर
(C) अक्षर-ज्ञान
(D) हमारी नींद

View Answer
(A) मेरे बिना तुम प्रभु


29. रंगप्पा था-
(A) व्यापारी
(B) वकील
(C) जुआरी
(D) किसान

View Answer
(A) व्यापारी

 

30. मंगम्मा किस कहानी की पात्र है ?
(A) धरती कब तक घुमेगी
(B) माँ
(C) ढहते विश्वास
(D) दहीवाली मंगम्मा

View Answer
(D) दहीवाली मंगम्मा


31. श्रीनिवास किस साहित्य के प्रतिष्ठित रचनाकार हैं ?
(A) मगही साहित्य
(B) तमिल साहित्य
(C) कन्नड़ साहित्य
(D) बंगला साहित्य

View Answer
(C) कन्नड़ साहित्य


32. लक्ष्मी का पति में नौकरी करता था ।
(A) मुंबई
(B) दिल्ली
(C) जयपुर
(D) कलकत्ता

View Answer
(D) कलकत्ता


33. ‘ढहते विश्वास’ कहानी किस लेखक द्वारा अनुदित है ?
(A) राजेन्द्र प्रसाद मिश्र
(B) बी० आर० नारायण
(C) गोपाल दास नागर
(D) के० ए० जमुना

View Answer
(A) राजेन्द्र प्रसाद मिश्र


34. ‘सब पुराने अच्छे नहीं होते और सब नए खराब नहीं होते’ ऐसा किसने कहा ?
(A) पंतजलि ने
(B) कालिदास ने
(C) वात्स्यायन ने
(D) कबीर ने

View Answer
(B) कालिदास ने


35. मंगु की माँ की कितनी संतानें थीं ?
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पाँच

View Answer
(C) चार


36. ईश्वर पेटलीकर के लोकप्रिय कथाकार हैं।
(A) मराठी
(B) गुजराती
(C) पंजाबी
(D) राजस्थानी

View Answer
(B) गुजराती


37. “इन मुसलमान हरिजनन पै, कोटिन हिन्दू वारिये” किस कवि के लिए कहा गया है ?
(A) कबीरदास
(B) मलिक मुहम्मद जायसी
(C) रहीम
(D) रसखान

View Answer
(D) रसखान


38. गोस्वामी विट्ठलनाथ ने किस भक्त कवि की पुष्टिमार्ग की दीक्षा दी ?
(A) घनानंद
(B) प्रेमघन
(C) गुरु नानक
(D) रसखान

View Answer
(D) रसखान


39. कवि ‘रसखान’ ने चितचोर किसे कहा है ?
(A) विट्ठलनाथ को
(B) श्रीराम को
(C) कृष्ण को
(D) तुलसीदास को

View Answer
(C) कृष्ण को


40. कमरा नम्बर 48 में वल्लि को कौन ले गया ?
(A) अमलराज
(B) घनशेखरन
(C) श्रीनिवास
(D) डॉक्टर

View Answer
(A) अमलराज


41. घनानंद का जन्म हुआ. था-
(A) 1680 ई० के आस-पास
(B) 1681 ई० के आस-पास
(C) 1682 ई० के आस-पास
(D) 1689 ई० के आस-पास

View Answer
(D) 1689 ई० के आस-पास


42. भारत माँ. के श्रेष्ठ मुख की तुलना कवि ने किससे की है ?
(A) सूर्य
(B) कंचन
(C) पुष्प
(D) छाया युक्त चंद्र

View Answer
(D) छाया युक्त चंद्र


43. कुँवर नारायण ने ‘बूढ़ा चौकीदार’ किसे कहा है ?
(A) पहाड़ को
(B) व्यक्ति को
(C) वृक्ष को
(D) सैनिक को

View Answer
(C) वृक्ष को


44. ‘लौटकर आऊँगा फिर’ कविता किस कवि द्वारा भाषांतरित की गई है ?
(A) जीवनानंद दास
(B) विनोद कुमार शुक्ल
(C) प्रयाग शुक्ल
(D) कुँवर नारायण

View Answer
(A) जीवनानंद दास


45. अशोक वाजपेयी का जन्म कब हुआ था ?
(A) 16 जनवरी, 1942 ई० में
(B) 16 जनवरी, 1941 ई० में
(C) 16 जनवरी, 1940 ई० में
(D) 16 जनवरी 1943 ई० में

View Answer
(B) 16 जनवरी, 1941 ई० में


46. मेरा धर्म कैदखाने का धर्म नहीं है। यह पंक्ति किस शीर्षक पाठ की है ?
(A) नौबतखाने में इबादत
(B) आविन्यो
(C) शिक्षा और संस्कृति
(D) जित-जित मैं निरखत हूँ

View Answer
(C) शिक्षा और संस्कृति


47. गाँधीजी को ‘महात्मा’ की उपाधि किसने दी ?
(A) भीमराव अंबेदकर
(B) रवीन्द्रनाथ ठाकुर
(C) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(D) जवाहरलाल नेहरू

View Answer
(B) रवीन्द्रनाथ ठाकुर


48. ‘शिक्षा और संस्कृति’ किनकी रचना है ?
(A) अशोक वाजपेयी
(B) रामविलास शर्मा
(C) महात्मा गाँधी
(D) यतीन्द्र मिश्र

View Answer
(C) महात्मा गाँधी


49. महात्मा गाँधी के अनुसार उदात्त व बढ़िया शिक्षा क्या है ?
(A) आध्यात्मिक शिक्षा
(B) यांत्रिक शिक्षा
(C) अहिंसक प्रतिरोध
(D) साक्षरता

View Answer
(C) अहिंसक प्रतिरोध


50. पहली बार दिखे बहादुर कितने वर्ष का था ?
(A) आठ-नौ वर्ष
(B) नौ-दस वर्ष
(C) दस-ग्यारह वर्ष
(D) बारह-तेरह वर्ष

View Answer
(D) बारह-तेरह वर्ष


51. साहित्य की परंपरा का पूर्ण ज्ञान किस व्यवस्था में ही संभव है ?
(A) पूँजीवादी व्यवस्था
(B) समाजवादी व्यवस्था
(C) समान्तवादी व्यवस्था
(D) मार्क्सवादी व्यवस्था

View Answer
(A) पूँजीवादी व्यवस्था


52. पंडित बिरजू महाराज किस कला से संबंधित है ?
(A) नाट्य कला
(B) नृत्य कला
(C) संगीत कला
(D) चित्र कला

View Answer
(B) नृत्य कला


53. ‘नाखून क्यों बढ़ते हैं’ के रचनाकार हैं :
(A) भीमराव अंबेदकर
(B) नलिन विलोचन शर्मा
(C) मैक्समूलर
(D) हजारी प्रसाद द्विवेदी

View Answer
(D) हजारी प्रसाद द्विवेदी


54. बहादुर को लेखक के घर कौन लाया था ?
(A) लेखक की बहन
(B) लेखक का साला
(C) लेखक का भाई
(D) लेखक के चाचा

View Answer
(B) लेखक का साला


55.’हू आर शूद्राज’ किसकी रचना है ?
(A) महात्मा गाँधी
(B) यतीन्द्र मिश्र
(C) भीमराव अंबेदकर
(D) मैक्समूलर

View Answer
(C) भीमराव अंबेदकर


56. वर्तनी की दृष्टि से, कौन-सा शब्द सही है ?
(A) ज्योतसना
(B) ज्योत्सना
(C) ज्योतिसना
(D) जोत्सना

View Answer
(B) ज्योत्सना


57. निम्नलिखित वाक्यों में कौन-सा वाक्य शुद्ध है ?
(A) जल्द से यह काम करना है।
(B) यह काम जल्दी से करना है।
(C) यह काम जल्दी करना है।
(D) यह काम जल्दी-जल्दी करना है।

View Answer
(C) यह काम जल्दी करना है।


58. निम्नलिखित में से किस वाक्य में अकर्मक क्रिया है ?
(A) श्याम भात खाता है।
(B) ज्योति रोती है।
(C) मैंने इसे पुस्तक दी ।
(D) उसकी कमीज है।

View Answer
(B) ज्योति रोती है।


59. काम का नाम बताने वाले शब्द को क्या कहते हैं ?
(A) संज्ञा
(B) सर्वनाम
(C) क्रिया
(D) क्रिया-विशेषण

View Answer
(C) क्रिया


60.आसमान पर चढ़ाना का अर्थ है-
(A) अत्यधिक अभिमान करना
(B) कठिन काम के लिए प्रेरित करना
(C) बहुत शोर करना
(D) अत्यधिक प्रशंसा करना

View Answer
(D) अत्यधिक प्रशंसा करना


61. ‘कान फूंकना’ का अर्थ है-
(A) चौकन्ना करना
(B) चुगली करना
(C) जादू-टोना करना
(D) दीक्षित करना

View Answer
(D) दीक्षित करना


62. कौन-सा शब्द बहुवचन है ?
(A) माता
(B) प्राण
(C) लाभ
(D) किताब

View Answer
(B) प्राण


63. निम्न में से देशज शब्द नहीं है :
(A) पगड़ी
(B) कटोरा
(C) खिचड़ी
(D) डिग्री

View Answer
(D) डिग्री


64. ‘अभाव’ में कौन-सा उपसर्ग है ?
(A) अ
(B) अब
(C) अभा
(D) आ

View Answer
(A) अ


65. ‘अंतिम’ में कौन-सा प्रत्यय है ?
(A) म
(B) तिम
(C) इम
(D) तम

View Answer
(C) इम


66. पिता का पर्यायवाची शब्द नहीं है-
(A) जनक
(B) आत्मज
(C) तात
(D) पितृ

View Answer
(B) आत्मज


67. अमृत का पर्यायवाची शब्द नहीं है-
(A) सुधा
(B) पीयूष
(C) मधु
(D) रसाल

View Answer
(D) रसाल


68. मूक का पर्यायवाची शब्द, नहीं है-
(A) हास
(B) गौण
(C) शाप
(D) वाचाल

View Answer
(D) वाचाल


69. ‘यशोदा’ में प्रयुक्त संधि है-
(A) स्वर संधि
(B) व्यंजन संधि
(C) विसर्ग संधि
(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(C) विसर्ग संधि


70. ‘महोदय’ का संधि विच्छेद है-
(A) महो + दय
(B) महा + ओदय
(C) महान + उदय
(D) महा + उदय

View Answer
(D) महा + उदय


71. ‘नवग्रह’ कौन समास है ?
(A) तत्पुरुष
(B) द्विगु
(C) द्वन्द्व
(D) कर्मधारय

View Answer
(B) द्विगु


72. ‘पाप-पुण्य’ में कौन-सा समास है ?
(A) द्विगु
(B) द्वन्द्व
(C) तत्पुरुष
(D) कर्मधारय

View Answer
(B) द्वन्द्व


73. जिसे पार करना कठिन हो-
(A) निगम
(B) आगम
(C) दुर्गम
(D) अगम्य

View Answer
(C) दुर्गम


74. दही है-
(A) स्त्रीलिंग
(B) पुल्लिग
(C) उभयलिंग
(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(B) पुल्लिग


75. भाषा की सबसे छोटी इकाई है-
(A) शब्द
(B) व्यंजन
(C) स्वर
(D) वर्ण

View Answer
(D) वर्ण


76. हिन्दी वर्णमाला में स्वरों की कुल संख्या होती है-
(A) 10
(B) 11
(C) 12
(D) 13

View Answer
(B) 11


77. जातिवाचक संज्ञा है-
(A) लड़का
(B) सेना
(C) श्याम
(D) दुःख

View Answer
(A) लड़का


78. निश्चयवाचक सर्वनाम है-
(A) क्या
(B) कुछ
(C) कौन
(D) यह

View Answer
(D) यह


79. ‘मानव’ शब्द से विशेषण बनेगा :
(A) मनुष्य
(B) मानवीकरण
(C) मानवता
(D) मानवीय

View Answer
(D) मानवीय


80.. ‘वृक्ष से पत्ते गिरते हैं।’ इस वाक्य में किस कारक का चिह्न है ?
(A) कर्म
(B) करण
(C) अपादान
(D) अधिकरण

View Answer
(C) अपादान


81. ‘भगोड़ा’ शब्द में प्रत्यय है :
(A) थोड़ा
(B) ड़ा
(C) गोड़ा
(D) आ

View Answer
(D) आ


82. ‘आज्ञा’ शब्द कौन लिंग है ?
(A) पुंलिंग
(B) अप्राणिवाचक पुंलिंग
(C) उभयलिंग
(D) स्त्रीलिंग

View Answer
(D) स्त्रीलिंग


83. ‘आधुनिक’ शब्द का विलोम क्या है ?
(A) अल्प
(B) प्रतिलोम
(C) प्राचीन
(D) आदि

View Answer
(C) प्राचीन


84. निम्न में शुद्ध वाक्य कौन है ?
(A) कुत्ता भौंकती है।
(B) बालक सो रहा था।
(C) राम ने पुस्तक को फाड़ी।
(D) फूलों की एक माला लाओ ।

View Answer
(D) फूलों की एक माला लाओ ।


85. ‘वह खा चुका था।’- किस काल का उदाहरण है ?
(A) भविष्यत्काल
(B) भूतकाल
(C) वर्तमानकाल
(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(B) भूतकाल


86. ‘रात’ शब्द का पर्यायवाची क्या है ?
(A) गिरा
(B) तापस
(C) रजनी
(D) लब्धि

View Answer
(C) रजनी


87. निम्न में से शुद्ध शब्द कौन है ?
(A) कवियित्री
(B) उँचाई
(C) अंतक्षरी
(D) चहारदीवारी

View Answer
(D) चहारदीवारी


88. ‘पहाड़ टूट पड़ना’ मुहावरे का क्या अर्थ है ?
(A) बुरी राय देना
(B) खूब लाभ होना
(C) चंपत होना
(D) भारी विपत्ति आना
View Answer
(D) भारी विपत्ति आना


89. ऐसे शब्द, जो यौगिक तो होते हैं पर अर्थ के विचार से अपने सामान्य अर्थ को छोड़कर किसी परम्परा से विशेष अर्थ के परिचायक है, क्या कहलाते हैं ?
(A) यौगिक शब्द
(B) रूढ़ शब्द
(C) योगरूढ़ शब्द
(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(C) योगरूढ़ शब्द


90. ‘ल’ कौन व्यंजन है ?
(A) उष्म व्यंजन
(B) स्पर्श व्यंजन
(C) अंतःस्थ व्यंजन
(D) महाप्राण व्यंजन

View Answer
(C) अंतःस्थ व्यंजन


91. किसकी अंतिम ध्वनि स्वर होती है ?
(A) बद्धाक्षर की
(B) युग्मक की
(C) संपृक्त की
(D) मुक्ताक्षर की

View Answer
(D) मुक्ताक्षर की


92. ‘विदेश’ शब्द में उपसर्ग है :
(A) इ
(B) ई
(C) विद
(D) वि

View Answer
(D) वि


93. ‘माँ ने बच्चे को खेलते देखा’ किस कारक का उदाहरण है ?
(A) अपादान कारक
(B) संबोधन कारक
(C) अधिकरण कारक
(D) कर्म कारक

View Answer
(D) कर्म कारक


94. ‘हरिओम’ शब्द कौन संज्ञा है ?
(A) द्रव्यवाचक
(B) समूहवाचक
(C) व्यक्तिवाचक
(D) भाववाचक

View Answer
(C) व्यक्तिवाचक


95. ‘अपेक्षा’ शब्द का विशेषण क्या है ?
(A) उपेक्षिक
(B) अपेक्षीण
(C) अपेक्षित
(D) उपेक्षील

View Answer
(C) अपेक्षित


96. ‘आकाश’ शब्द का पर्यायवाची है :
(A) दृग
(B) गगन
(C) तुरग
(D) पावक

View Answer
(B) गगन


97. उच्चारण में वायुप्रक्षेप की दृष्टि से व्यंजन के कितने भेद होते हैं ?
(A) तीन
(B) चार
(C) एक
(D) दो

View Answer
(D) दो


98. निम्न में से व्यक्तिवाचक संज्ञा कौन है ?
(A) बहन
(B) मित्रता
(C) घर
(D) दीवाली

View Answer
(D) दीवाली


99. ‘नियम’ शब्द क्या है ?
(A) पुंलिंग
(C) उभयलिंग
(B) स्त्रीलिंग
(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(A) पुंलिंग


100.’ शरणागत’ शब्द कौन समास है ?
(A) तत्पुरुष
(B) द्वंद्व
(C) बहुब्रीहि
(D) अव्ययीभाव

View Answer
(A) तत्पुरुष

 

Most Important Link :- 

Telegram LinkClick Here 
YouTube Link Click Here 
Latest Update Click Here 
Online Test Link Click Here 
What’s Group Link  Click Here 

crash course,class 10th crash course batch,crash course cast,crash course trailer,crash course movie,crash course full movie,crash course psychology,crash course season 1,crash course official trailer,bihar board class 10 crash course 2025,crash course release date,class 10th crash course,crash course biology,hindi class 10 crash course,class 10th crash course by target board,bihar board hindi crash course set 1,hindi ka crash course class 12th, hindi class 10 vvi objective question, hindi class 10 objective question, hindi crash course objective question, hindi model paper class 10, class 10 hindi crash course, golden study point, hindi golden study point, golden study point hindi, hindi model paper class 10, class 10 hindi model paper, hindi model paper set-1 class 10th, self study kundan kumar, self study classes, self study kundan, self study kundan kumar

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page

Scroll to Top