Home Science Super 70 Mvvi Objective Question Class 12th || गृहविज्ञान का वायरल क्वेश्चन पेपर कक्षा 12वीं

Home Science Super 70 Mvvi Objective

 

Home Science Super 70 Mvvi Objective

Home Science ( गृहविज्ञान )

Class 12th    बोर्ड परीक्षा 2024

Top 70 Mvvi Objective Question

 100% यहीं प्रश्न बोर्ड में आयेगा

 

 

1. इनमें से कौन अंतःस्रावी ग्रंथि है?

(A) थायरॉयड ग्रंथि

(B) पीयूष ग्रंथि

(C) सेक्स ग्रंथि

(D) उपर्युक्त सभी

 

Answer :- B

2. इनमें से कौन महिला प्रजनन अंग है?

(A) गर्भाशय

(B) डिंबवाही नलिका

(C) अंडाशय

(D) उपर्युक्त सभी

 

Answer :- D

3. किस हार्मोन की कमी से घेघा रोग होता है ? –

(A) थायरोक्सिन

(B) एस्ट्रोजन

(C) पैराथार्मोन

(D) प्रोजेस्टेरोन

 

Answer :- A

4. मासिक धर्म की शुरूआत लड़कियों में सामान्यतः किस आयु में होती है?

(A) 5-6 वर्ष

(B) 6-7 वर्ष

(C) 8-9 वर्ष

(D) 10-15 वर्ष

 

Answer :- D

5. ऊर्जा के किस रूप से प्रदूषण की समस्या नहीं होती है?

(A) परमाणु ऊर्जा

(B) रासायनिक ऊर्जा

(C) सौर ऊर्जा

(D) इनमें से कोई नहीं

 

Answer :- C

6. स्वच्छ भारत अभियान किस प्रसिद्ध व्यक्तित्व के जन्मदिन पर शुरू किया गया था?

(A) पं० जवाहर लाल नेहरू

(B) बल्लभ भाई पटेल

(C) महात्मा गांधी

(D) भगत सिंह

 

Answer :- C

7. ग्रामीण क्षेत्र में प्रदूषण का क्या कारण हैं?

(A) खुले में शौच करना

(B) खुले क्षेत्र में कपड़े धेना

(C) वनों की कटाई

(D) उपर्युक्त सभी

 

Answer :- D

8. उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत उपभोक्ताओं के अधिकार क्या है?

(A) चयन का अधिकार

(B) सुरक्षा का अधिकार

(C) उपभोक्ता शिक्षा का अधिकार

(D) इनमें से सभी

 

Answer :- D

9. इनमें से कौन आहार आयोजन को प्रभावित करने वाला तत्त्व है?

(A) परिवार का आकार

(B) मौसम

(C) भोजन संबंधी आदतें

(D) उपर्युक्त सभी

 

Answer :- D

10. गाँव में उचित स्वच्छता बनाये रखना किसकी जिम्मेदारी है?

(A) गाँव के लोग

(B) ग्राम पंचायत

(C) स्वास्थ्य कर्मी

(D) उपर्युक्त सभी

 

Answer :- D

11. बच्चों को किस उम्र में पूरक आहार दिया जाता है ?

(A) 6 माह में

(B) 8 माह में

(C) 3 माह में

(D) 9 माह में

 

Answer :- A

12. प्रसवोपरांत अवधि किसके लिए नाजुक होती है?

(A) माता के लिए

(B) बच्चा के लिए

(C) दोनों के लिए

(D) किसी के लिए भी नहीं

 

Answer :- C

13. माँ के स्तन से निकलने वाला पहला दूध क्या कहलाता है ?

(A) कोलोस्ट्रम

(B) विटामिन

(C) प्रोटीन

(D) कैल्सियम

 

Answer :- A

14. इनमें से कौन बचत करने का कारण है ? :

(A) आपातकालीन आवश्यकता

(B) सेवानिवर्शत

(C) महंगी खरीददारी

(D) उपर्युक्त सभी

 

Answer :- A

15. साधनों से अधिक लाभ प्राप्त करने के लिए क्या आवश्यक है?

(A) साधनों को उपयोग में लाना

(B) साधनों का उचित प्रबंधन

(C) साधनों को संचित करना

(D) व्यय करना

 

Answer :- A

16. इनमें से कौन सी योजना भारतवर्ष के डाकघर से ही संचालित होती है?

(A) राष्ट्रीय बचत पत्र की बिक्री

(B) किसान विकास पत्र की बिक्री

(C) राशन की बिक्री

(D) (A) एवं (B) दोनों

 

Answer :- D

17. इनमें से कौन पारिवारिक आय बढ़ाने का साधन है?

(A) बजट बनाकर

(B) धन का उचित विनियोग

(C) समय तथा श्रम बचाने वाले उपक्रम

(D) इनमें सभी।

 

Answer :- D

18. वानस्पतिक दाग-धब्बो को किस माधयम से हटाया जाता है?

(A) बोरेक्स

(B) अमोनिया

(C) सोडा

(D) इनमें से सभी

 

Answer :- D

19. मिलावट हो सकती है

(A) जान-बूझकर

(B) अनजाने में

(C) दोनों के द्वारा

(D) इनमें से कोई नहीं

 

Answer :- C

20. इनमें से कौन सूती वस्त्र की विशेषता है?

(A) टिकाऊ/मजबूत

(B) आरामदायक

(C) मुलायम

(D) इनमें से सभी

 

Answer :- D

21. कौन सी रेखा लंबाई को दर्शाती है ?

(A) खड़ी रेखा

(B) क्षैतिज रेखा

(C) वक्र रेखा

(D) तिरछी रेखा

 

Answer :- A

22. इनमें से कौन एक प्राकतिक तंतु नहीं है?

(A) नायलॉन

(B) ऊन

(C) सिल्क

(D) सूती

 

Answer :- A

23. हमारे शरीर में रोगाणु कैसे प्रवेश करते हैं ?

(A) हवा द्वारा

(B) प्रानी द्वारा

(C) (A) और (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

 

Answer :- C

24. ओ० आर० एस० घोल के अभाव में डायरिया पीड़ित बच्चों को क्या पिलाना चाहिए?

(A) नमक का घोल

(B) दूध

(C) शरबत

(D) नमक-चीनी का घोल

 

Answer :- D

25. कौन सा परिधन छोटे एवं मोटे व्यक्ति के लिए उपयुक्त नहीं होता है ?

(A) छोटी प्रिंट वाले वस्त्र

(B) बड़ी प्रिंट वाले वस्त्र

(C) छोटे तथा बड़े प्रिंट वाले वस्त्र

(D) सफेद वस्त्र

 

Answer :- B

26. खाद्य पदार्थों को कितने समूहों में विभाजित किया जा सकता है?

(A) 2

(B) 3

(C) 5

(D) 8

 

Answer :- B

27. इनमें से कौन बुनियादी जरूरतों की आधुनिक सूची में शामिल है?

(A) आवास

(B) शिक्षा

(C) भोजन

(D) कपड़ा

 

Answer :- B

28. किस रेशे का उपयोग मजबूत रस्सियाँ बनाने के लिए किया जाता है?

(A) सूती

(B) रेशम

(C) रेयॉन

(D) नॉयलॉन

 

Answer :- D

29. इनमें से कौन शीत/ठंडा रंग है?

(A) लाल

(B) बैंगनी

(C) हरा

(D) सफेद 

 

Answer :- D

30. स्वच्छता के किस कार्य में जल की अधिक आवश्यकता नहीं होती है?

(A) नहाने में

(B) कपड़ा धेने में

(C) बर्तन धेने में

(D) ब्रश करने में

 

Answer :- D

31. रेडिमेट वस्त्र खरीदने समय किन बातों पर धयान देना चाहिए?

(A) कपड़े की गुणवत्ता

(B) उद्देश्य/प्रयोजन

(C) मूल्य

(D) उपर्युक्त सभी

 

Answer :- D

32. वस्त्र हमारे शरीर की रक्षा करते हैं –

(A) सर्दी से

(C) वर्षा से

(B) गर्मी से

(D) उपरोक्त सभी से

 

Answer :- D

33. एक ग्राम कार्बोहाइड्रेट से कितनी कैलोरी ऊर्जा निकलती है?

(A) 2 कैलोरी

(B) 3 कैलोरी

(C) 4 कैलोरी

(D) 7 कैलोरी

 

Answer :- C

34. विश्व उपभोक्ता दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 15 जनवरी

(B) 15 फरवरी

(C) 15 मार्च

(D) 15 अप्रैल

 

Answer :- C

35. वस्त्र क्यों आवश्यक है ?

(A) सामाजिक प्रतिष्ठा हेतु

(B) शरीर को ढ़कने हेतु

(C) शरीर को गर्म रखने हेतु

(D) इनमें से सभी

 

Answer :- D

36. भोजन मानव जीवन की आवयकता है।

(A) प्राथमिक

(B) द्वितीयक

(C) तश्तीयक

(D) इनमें से कोई नहीं

 

Answer :- A

37. इनमें से कौन सुरक्षात्मक पोषक तत्त्व है?

(A) प्रोटीन

(B) कार्बोहाइड्रेट

(C) वसा

(D) विटामिन एवं खनिज लवण

 

Answer :- D

38. इनमें से कौन भोजन पकाने का तरीका नहीं है?

(A) बेकिंग

(B) तलना

(C) काटना

(D) उबालना

 

Answer :- C

39. निम्नलिखित में से किसका उपयोग खाद्य संरक्षक के रूप में नहीं किया जा सकता है?

(A) सोडियम बेंजोएट

(B) बेंजोइक अम्ल

(C) एसेटिक अम्ल

(D) सल्फ्यूरिक अम्ल

 

Answer :- D

40. जल की कमी से होता है –

(A) रक्ताल्पता

(B) पुनर्जलीकरण

(C) निर्जलीकरण

(D) इनमें से कोई नहीं

 

Answer :- C

41. इनमें से कौन वायु प्रदूषण का कारण है?

(A) वाहनों से निकलने वाला धुँआ

(B) लाउडस्पीकर

(C) यातयात धवनि

(D) इनमें से कोई नहीं

 

Answer :- A

42. इनमें से कौन भोज्य पदार्थों से संबंधित मानक चिह्न हैं?

(A) आई० एस० आई० मार्क

(B) एगमार्क

(C) वुलमार्क

(D) हॉलमार्क

 

Answer :- B

43. कीमती वस्त्रों को –

(A) ड्राईक्लीन करना चाहिए

(B) साबुन से धेना चाहिए

(C) स्टार्च लगाना चाहिए

(D) डिटर्जेंट से धेना चाहिए

 

Answer :- A

44. छः माह के बच्चों को कैसा आहार देना चाहिए?

(A) अर्द्ध-तरल आहार

(B) तरल आहार

(C) ठोस आहार

(D) इनमें से सभी

 

Answer :- B

45. शरीर में प्रमुख अंतःस्रावी ग्रंथियों की संख्या है –

(A) 6

(B) 7

(C) 8

(D) 10

 

Answer :- A

46. आहार आयोजन अत्यन्त महत्वपूर्ण है-

(A) गर्भवती स्त्री के लिए

(B) धत्री के लिए

(C) बच्चों के लिए

(D) इनमें से सभी के लिए

 

Answer :- A

47. इनमें से कौन सन्तुलित आहार का पोषक तत्त्व हैं?

(A) कार्बोहाइड्रेट

(B) प्रोटीन

(C) विटामिन

(D) उपर्युक्त सभी

 

Answer :- D

48. पर्यावरण रक्षा के लिए क्या आवश्यक है ?

(A) पेड़ लगाना

(B) ऊर्जा के वैकल्पिक स्रोत खोजना

(C) नदियों को सह रखना

(D) इनमें से सभी

 

Answer :- D

49. जल को विसंक्रमित के लिए क्या प्रयोग करते हैं ?”

(A) चीनी

(B) क्लोरिन 

(C) फिनाइल

(D) कार्बन डाइऑक्साइड

 

Answer :- B

50. निम्न में से कौन सही नहीं है ?

(A) प्लास्टिक पानी में घुलनशील होता है

(B) जल पाचन में मदद करता है

(C) निर्जलीकरण घातक हो सकता है

(D) जल की प्राप्ति भोजन से भी होती है

 

Answer :- A

51. पोषक तत्त्वों को बनाये रखने के लिए भोजन पकाने की सर्वोत्तम विधि कौन है?

(A) तलना

(B) भाप से पकाना

(C) बेकिंग

(D) ग्रिलिंग

 

Answer :- B

52. इनमें से कौन नॉन बैंकिग प्रणाली के अंतर्गत आता है?

(A) यूनिट ट्रस्ट ऑफ इंडिया

(B) भारतीय जीवन बीमा निगम

(C) जनरल इन्श्योरेंस ॐ इंडिया

(D) उपर्युक्त सभी

 

Answer :- D 

53. कौन सी बीमारी मक्खियों द्वारा फैलती है?

(A) चेचक

(B) हैजा

(C) टाइफाइड

(D) मलेरिया

 

Answer :- B

54. किशोरावस्था में मासिक धर्म किसका संकेत नहीं होता है ?

(A) यौन अंगों की परिपक्वता का

(B) शादी करने के उम्र का

(C) सन्तानोत्पत्ति का

(D) प्रजनन अंगों के विकास का

 

Answer :- D

55. असीमित खरीददारी की जा सकती है –

(A) क्रेडिट कार्ड द्वारा

(B) डेबिट कार्ड द्वारा

(C) दोनों के द्वारा

(D) इनमें से कोई नहीं

 

Answer :- A

56. निम्न में से कौन एक पारिवारिक आय है –

(A) मौद्रिक आय

(B) वास्तविक आय

(C) आत्मिक आय

(D) इनमें से सभी

 

Answer :- D

57. कौन सा कारक वस्त्रों के चुनाव को प्रभावित करता है ?

(A) जलवायु

(B) शारीरिक आकृति

(C) अवसर

(D) इनमें सभी

 

Answer :- D

58. गर्भावस्था के दौरान किस पोषक तत्त्व की आवश्यकता बढ़ जाती है?

(A) प्रोटीन

(B) कैल्सियम

(C) लौह तत्त्व

(D) इनमें से सभी

 

Answer :- C

59. शरीर से जल का उत्सर्जन इनमें से किसके द्वारा नहीं होता है ?

(A) श्वसन

(B) नहाना

(C) पसीना

(D) शरीर का वर्ज्य पदार्थ

 

Answer :- B

60. पहले छः महीनों में, एक स्तनपान कराने वाली माँ के दैनिक भोजन में कितना अतिरिक्त प्रोटीन दिया जाना चाहिए?

(A) 10 ग्राम

(B) 15 ग्राम

(C) 17 ग्राम

(D) 25 ग्राम

 

Answer :- B

61. रेफ्जिरेटर का प्रयोग होता है –

(A) प्रशीतन में

(B) किण्वन में

(C) निर्जलीकरण में

(D) इनमें से कोई नहीं

 

Answer :- A

62. पाँच से बारह वर्ष तक के आयु वर्ग को कहते हैं –

(A) नवजात

(B) बाल्यावस्था

(C) किशोरावस्था

(D) प्रौढ़ावस्था

 

Answer :- B

63. शरीर में जल की कमी प्रभावित नहीं करती –

(A) भूख को

(B) लार का कम बनना

(C) निर्जलीकरण की स्थिति

(D) रूखी त्वचा

 

Answer :- A

64. एक उपभोक्ता प्रभावपूर्ण खरीददारी हेतु सहायता प्राप्त कर सकता है –

(A) विज्ञापन द्वारा

(B) निजी अनुभव द्वारा

(C) अन्य व्यक्तियों के अनुभव द्वारा

(D) इनमें से सभी

 

Answer :- D

65. निम्न में से कौन उर्जा का स्रोत नहीं है ?

(A) कार्बोहाइड्रेटे

(B) खनिज लवण

(C) वसा

(D) प्रोटीन

 

Answer :- B

 66. निम्न में से क्या सब्जियाँ प्रदान नहीं करती है?

(A) जल

(B) ऊर्जा

(C) रुज

(D) खनिज लवण

 

Answer :- C

67. ओ० आर० एस० का उपयोग किया जाता है – के उपचार के लिये

(A) पीलिया

(B) अतिसार

(C) आंत्र ज्वर (टायफायड)

(D) निमोनिया

 

Answer :- B

68. निम्न में से कौन गश्ह विज्ञान की शाखा नहीं हैं?

(A) प्रसार शिक्षा

(B) आहार विज्ञान (डायटेटिक्स)

(C) वस्त्र एवं परिधन

(D) मानव विकास

 

Answer :- A

69. निम्न में से कौन क्रियात्मक विकास नही हैं?

(A) खड़ा होना

(B) बोलना

(C) घुटनों के बल चलना

(D) पकड़ना

 

Answer :- B

70. निम्न में से कौन बच्चे का पारिवारिक समाजीकरण का घटक नहीं हैं?

(A) बच्चे का जन्मकम

(C) दोस्तों से संबंध

(B) माता-पिता से संबंध

(D) भाई बहनों से संबंध

 

Answer :- B

 

 

” अगर आप Test देना चाहते है तो Click Here पर क्लिक करें ”

Geography Test Link 

Click Here 

History Test Link 

Click Here 

Hindi Online Test Link 

Click Here 

Psychology Online Test Link 

Click Here

 

Home Science Mvvi Objective Link 

Click Here 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page

Scroll to Top