Science Crash Course Set-1 Class 10th || अगर 90% लाना है तो जल्दी अच्छे से पढ़े

Science Crash Course Set-1 Class 10th

Science = विज्ञान

Class 10th    बोर्ड परीक्षा 2025

Crash Course Set-1

100% यहीं प्रश्न लरेगा

 

1. उत्तल दर्पण में आवर्धन का महत्तम मान है :
(A) 2
(B) 1
(C) 1/2
(D) अनंत

View Answer
(C) 1/2

 

2. प्रकाश संश्लेषण के लिए दृश्य-प्रकाश स्पेक्ट्रम का सबसे प्रभावी रंग है :
(A) लाल
(B) नीला
(C) पीला
(D) हरा

View Answer
(A) लाल

 

3. किस युक्ति में विभक्त वलय दिक् परिवर्तक का कार्य करता है ?
(A) विद्युत मोटर
(B) गैल्वेनोमीटर
(C) वोल्टमीटर
(D) विद्युत जनित्र

View Answer
(A) विद्युत मोटर

 

4. प्रतिरोधकों के एक संयोजन में से एक प्रतिरोधक हटा लेने पर कुल प्रतिरोध बढ़ जाता है। यह संयोजित था :
(A) समानान्तर में
(B) श्रेणीबद्ध में
(C) कहा नहीं जा सकता
(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(A) समानान्तर में

 

5. नाभिकीय ऊर्जा प्राप्त करने के लिए निम्नलिखित में कौन आवश्यक है ?
(A) हीलियम
(B) यूरेनियम
(C) ऐलुमिनियम
(D) क्रोमियम

View Answer
(B) यूरेनियम

 

6. निम्नलिखित में से किस लेंस को अपसारी लेंस कहते हैं?
(A) अवतल लेंस
(C) दोनों (A) और(B)
(B) उत्तल लेंस
(D) बाइफोकल लेंस

View Answer
(A) अवतल लेंस

 

7. एक प्रिज्म कितने सतहों से घिरा होता है ?
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5

View Answer
(D) 5

 

8. जूल/कूलॉम (J/C) बराबर होता है :
(A) वोल्ट के
(B) एम्पियर के
(C) ओम के
(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(A) वोल्ट के

 

9. चुम्बकीय फ्लक्स का S.I. मात्रक है :
(A) वाट
(B) जूल
(C) वेबर
(D) न्यूटन

View Answer
(C) वेबर

 

10. ‘जो दहन कर ऊष्मा उत्पन्न करते हैं’ उन्हें कहा जाता है :
(A) इंजन
(B) ईंधन
(C) तापक
(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(B) ईंधन

 

11. किस दृष्टिदोष के निवारण के लिए अवतल लेंस का प्रयोग किया जाता है?
(A) दीर्घ-दृष्टिदोष
(B) निकट-दृष्टिदोष
(C) अबिन्दुकता
(D) जरा-दृष्टिदोष

View Answer
(B) निकट-दृष्टिदोष

 

12. दूर-दृष्टिदोष वाले मनुष्य के चश्मे में होता है :
(A) अवतल लेंस
(B) उत्तल लेंस
(C) बेलनाकार लेंस
(D) समतलोत्तल लेंस

View Answer
(B) उत्तल लेंस

 

13. लघुपथन के समय परिपथ में विद्युत धारा का मान :
(A) बहुत कम हो जाता है।
(B) परिवर्तित नहीं होता।
(C) बहुत अधिक बढ़ जाता है।
(D) निरंतर परिवर्तित होता है।

View Answer
(C) बहुत अधिक बढ़ जाता है।

 

14. कैगा नाभिकीय विद्युत संयंत्र किस राज्य में स्थित है ?
(A) गुजरात
(B) कर्नाटक
(C) राजस्थान
(D) महाराष्ट्र

View Answer
(B) कर्नाटक

 

15. हजामत बनाने के लिए प्रयोग किया जाता है :
(A) उत्तल दर्पण
(B) अवतल दर्पण
(C) समतल दर्पण
(D) उपर्युक्त तीनों

View Answer
(B) अवतल दर्पण

 

16. निकट-दृष्टिदोष में किस लेंस का प्रयोग होता है?
(A) उत्तल लेंस
(B) अवतल लेंस
(C) बेलनाकार लेंस
(D) उत्तल एवं अवतल दोनों

View Answer
(B) अवतल लेंस

 

17. लेंस की क्षमता का S.I. मात्रक होता है :
(A) डाइऑप्टर
(B) ऐंग्स्ट्रम
(C) ल्यूमेन
(D) लक्स

View Answer
(A) डाइऑप्टर

 

18. प्रकाश के किरणों के समूह को कहते है :
(A) प्रकाश स्त्रोत
(B) किरण पुंज
(C) प्रदीप्त
(D) प्रकीर्णन

View Answer
(B) किरण पुंज

 

19. किसी माध्यम में छोटे-छोटे कणों के निलंबन को कहा जाता है :
(A) कोलॉइड
(B) पुंज
(C) प्रकाश
(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(A) कोलॉइड

 

20. ओम के नियम निहित है :
(A) VR = I में
(B) V = IR में
(C) IV = R में
(D) R = V में

View Answer
(B) V = IR में

 

21. विद्युत धारा की प्रबलता का S.I. मात्रक है :
(A) एम्पियर
(B) वोल्ट
(C) ओम
(D) जूल

View Answer
(A) एम्पियर

 

22. विद्युत धारा उत्पन्न करने की युक्ति को कहते हैं :
(A) जनित्र
(B) गैल्वेनोमीटर
(C) ऐमीटर
(D) मोटर

View Answer
(A) जनित्र

 

23. निर्गत किरण एवं अभिलम्ब के बीच के कोण को कहते हैं :
(A) आपतन कोण
(B) परावर्तन कोण
(C) निर्गत कोण
(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(C) निर्गत कोण

 

24. धारा मापने के यंत्र को कहते हैं :
(A) आमीटर
(B) वोल्टमीटर
(C) कूलॉम
(D) एम्पियर

View Answer
(A) आमीटर

 

25. आवेश का मात्रक है :
(A) कूलॉम
(B) वाट
(C) एम्पियर
(D) वोल्ट

View Answer
(A) कूलॉम

 

26. नवीकरणीय ऊर्जा का स्रोत है :
(A) नाभिकीय ऊर्जा
(B) सौर-ऊर्जा
(C) कोयले से प्राप्त ऊर्जा
(D) प्राकृतिक गैस से प्राप्त ऊर्जा

View Answer
(B) सौर-ऊर्जा

 

27. विद्युत बल्ब के फिलामेंट में किस तत्व का उपयोग होता है ?
(A) टंगस्टन
(B) ताँबा
(C) नाइक्रोम
(D) जस्ता

View Answer
(A) टंगस्टन

 

28. निम्नांकित यौगिकों में कौन दुर्बल अम्ल है ?
(A) HCI
(B) CH3COOH
(C) H2SO4
(D) HNO3

View Answer
(B) CH3COOH

 

29. निम्नांकित में कौन उपधातु है ?
(A) Fe
(B) Cu
(C) Ni
(D) As

View Answer
(D) As

 

30. निम्नांकित में किस धातु का विस्थापन उसके लवण के विलयन से लोहा द्वारा होता है ?
(A) ताँबा
(B) सोडियम
(C) कैल्शियम
(D) मैग्नीशियम

View Answer
(A) ताँबा

 

31. खड़िया का रासायनिक सूत्र है :
(A) MgCO3
(B) Na2CO3
(C) CaCO3
(D) Mg(HCO3)2

View Answer
(C) CaCO3

 

32. बेल्डिंग में किस गैस का उपयोग होता है ?
(A) मेथेन
(B) एथाइन
(C) एथेन
(D) एथीन

View Answer
(B) एथाइन

 

33. अवक्षेपण अभिक्रिया से किस प्रकार का लवण प्राप्त होता है ?
(A) विलेय
(B) अविलेय
(C) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(B) अविलेय

 

34. बेंकिग सोडा का रासायनिक नाम है :
(A) सोडियम कार्बोनेट
(B) सोडियम हाइड्रोजनकार्बोनेट
(C) कैल्शियम कार्बोनेट
(D) कैल्शियम हाइड्रोजन कार्बोनेट

View Answer
(B) सोडियम हाइड्रोजनकार्बोनेट

 

35. निम्न में से कौन-सा उत्पाद लेड नाइट्रेड को गर्म करने पर प्राप्त होता है?
(A) O2
(B) NO2
(C) NO2 और N2
(D) NO2 और O2

View Answer
(D) NO2 और O2

 

36. निम्नलिखित में कौन विजातीय यौगिक है?
(A) चूना पत्थर
(B) खड़िया
(C) संगमरमर
(D) प्लास्टर ऑफ पेरिस

View Answer
(D) प्लास्टर ऑफ पेरिस

 

37. निम्नांकित में किस धातु को केरोसीन में डुबाकर रखते हैं ?
(A) सोडियम
(B) मैग्नेशियम
(C) टंग्सटन
(D) पारार

View Answer
(A) सोडियम

 

38. कौन-सा अधातु कमरे के ताप पर द्रव होता है?
(A) ब्रोमीन
(B) पारा
(C) ताँबा
(D) एलुमिनियम

View Answer
(A) ब्रोमीन

 

39. सीसा और टीन की मिश्रधातु को कहते हैं?
(A) सोल्डर
(B) स्टील
(C) गन मेटल
(D) उपधातु

View Answer
(A) सोल्डर

 

40. निम्नलिखित में से किसे चाकू से काटा जा सकता है?
(A) लिथियम
(B) कैल्शियम
(C) कॉपर
(D) आयरन

View Answer
(A) लिथियम

 

41. इथीलिन में कार्बन-कार्बन के बीच दो आबंध मौजूद है, जिनमें-
(A) एक सिग्मा एक पाई (π) आबंध है
(B) दोनों सिग्मा आबंध है
(C) दोनों पाई (π )आबंध है
(D) दोनों इलेक्ट्रोवैलेन्ट आबंध है

View Answer
(A) एक सिग्मा एक पाई (π) आबंध है

 

42. इथेन में कितने सह-संयोजक आबंध है?
(A) 2
(B) 4
(C) 6
(D) 7

View Answer
(D) 7

 

43. CnH2n+2 किसका सामान्य सूत्र है?
(A) अल्काईन
(B) एल्कीन
(C) एल्केन
(D) प्रोपाइल

View Answer
(C) एल्केन

 

44. नीला थोथा (तुतिया) का रसायनिक सूत्र क्या है?
(A) 7H2O
(B) 5H2O
(C) CuSO4. 4H2O
(D) CuSO4. 10H2O

View Answer
(B) 5H2O

 

45. आवर्त सारणी के उदग्र स्तम्भों को क्या कहा जाता है?
(A) वर्ग
(B) आवर्त
(C) अपररूप
(D) कोई नहीं

View Answer
(A) वर्ग

 

46. आवर्त सारणी के प्रथम वर्ग के सदस्य है :
(A) अम्लीय धातु
(B) क्षारीय धातु
(C) अक्रिय गैस
(D) मिश्रधातु

View Answer
(B) क्षारीय धातु

 

47. सोडियम कार्बोनेट का अणुसूत्र है :
(A) Na2CO3
(B) NaHCO3
(C) Na2CO2
(D) NaCl

View Answer
(A) Na2CO3

 

48. सबसे कठोरतम तत्त्व कौन है?
(A) पत्थर
(B) हीरा
(C) कार्बन
(D) ऑक्सीजन

View Answer
(B) हीरा

 

49. अक्रिय तत्त्व कौन है?
(A) कार्बन
(B) हीलियम
(C) सोना
(D) हाइड्रोजन

View Answer
(B) हीलियम

 

50. आधुनिक आवर्त सारणी में तत्त्वों के वर्गीकरण का आधार है:
(A) परमाणु आयतन
(B) परमाणु घनत्व
(C) परमाणु द्रव्यमान
(D) परमाणु संख्या

View Answer
(D) परमाणु संख्या

 

51. हीलियम कैसा तत्त्व है?
(A) अक्रिय
(B) क्रियाशील
(C) सक्रिय
(D) उदासीन

View Answer
(A) अक्रिय

 

52. कौन सा अधातु विद्युत का सुचालक होता है ?
(A) सल्फर
(B) ग्रेफाइट
(C) क्लोरीन
(D) फास्फोरस

View Answer
(B) ग्रेफाइट

 

53. आधुनिक आवर्त सारणी में कितने वर्ग है ?
(A) सात
(B) नौ
(C) आठ
(D) अठारह

View Answer
(D) अठारह

 

54. उदासीन विलयन का pH मान क्या होगा ?
(A) 7से अधिक
(B) 7 से कम
(C) 7 के बराबर
(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(C) 7 के बराबर

 

55. भारत सरकार ने बाघ संरक्षण योजना कब प्रारंभ की थी?.
(A) 1985 ई० में
(B) 1973 ई० में
(C) 1966 ई० में
(D) 1967 ई० में

View Answer
(B) 1973 ई० में

 

56. कोशिका का पावर हाउस कहा जाता है :
(A) माइटोकॉण्ड्रिया को
(B) ATP को
(C) नेफ्रॉन को
(D) अनॉक्सी श्वसन को

View Answer
(A) माइटोकॉण्ड्रिया को

 

57. किस प्रकार के जनन में जनक के शरीर से कलिका निकलती है ?
(A) मुकुलन में
(B) विखंडन में
(C) अपखंडन में
(D) बीजाणुजनन में

View Answer
(A) मुकुलन में

 

58. मनुष्य में वृक्क सम्बन्धित है ?
(A) पोषण से
(B) श्वसन से
(C) उत्सर्जन से
(D) परिवहन से

View Answer
(C) उत्सर्जन से

 

59. स्वपोषी पोषण के लिए आवश्यक है-
(A) CO2
(B) क्लोरोफिल
(C) सूर्य का प्रकाश
(D) सभी

View Answer
(D) सभी

 

60. निम्नलिखित में से कौन-सा पादप हॉर्मोन है ?
(A) इंसुलिन
(B) थायरॉक्सिन
(C) एस्ट्रोजन
(D) साइटोकाइनिन

View Answer
(D) साइटोकाइनिन

 

61. दो तंत्रिका कोशिका के मध्य खाली स्थान को कहते हैं-
(A) दुमिका
(B) सिनेप्टिक दरार
(C) एक्सॉन
(D) आवेग

View Answer
(B) सिनेप्टिक दरार

 

62. फूलों में नर प्रजनन अंग होता है-
(A) पुंकेसर
(B) अडंप
(C) वर्त्तिकाग्र
(D) वत्तिका

View Answer
(A) पुंकेसर

 

63. मनुष्य के आहारनाल में अवशेषी अंग है :
(A) कोलन
(B) एपेंडिक्स
(C) सीकम
(D) रेक्टम

View Answer
(B) एपेंडिक्स

 

64. निम्न में कौन एक जैविक प्रक्रम द्वारा अपघटित होने वाला पदार्थ है-
(A) सूखे घास-पत्ते
(B) पॉलीथीन गैस
(C) रबड़
(D) प्लास्टिक की बोतले

View Answer
(A) सूखे घास-पत्ते

 

65. मुकुलन द्वारा अलैंगिक जनन होता है-
(A) हाइड्रा में
(B) मटर में
(C) शैवाल में
(D) प्लाज्मोडियम में

View Answer
(A) हाइड्रा में

 

66. स्त्रीकेसर के आधारीय भाग को कहते हैं :
(A) वर्तिका
(B) अंडाशय
(C) वर्तिकाग्र
(D) पुष्पासन

View Answer
(B) अंडाशय

 

67. परागकोश में होते हैं-
(A) बाह्य दल
(B) अंडाशय
(C) अंडप
(D) परागकण

View Answer
(D) परागकण

 

68. निम्नलिखित में कौन एमीनो अम्ल के विखंडन से बनता है ?
(A) CO2
(B) CO
(C) NH3
(D) ‘B’ और ‘C’ दोनों

View Answer
(D) ‘B’ और ‘C’ दोनों

 

69. लिंग गुणसूत्र का पूर्ण जोड़ा पाया जाता है :
(A) पुरुष में
(B) स्त्री में
(C) पुरुष और स्त्री दोनों में
(D) किसी में नहीं

View Answer
(B) स्त्री में

 

70. वन-पारिस्थितिक तंत्र में हिरण होते हैं :
(A) उत्पादक
(B) प्राथमिक उपभोक्ता
(C) द्वितीयक उपभोक्ता
(D) तृतीयक उपभोक्ता

View Answer
(B) प्राथमिक उपभोक्ता

 

71. पुष्प का कौन-सा भाग फल बनता है ?
(A) परागकोश
(B) वर्तिकाग्र
(C) वर्तिका
(D) अंडाशय

View Answer
(D) अंडाशय

 

72. कोशिका झिल्ली किस प्रकार की झिल्ली है ?
(A) पारगम्य
(B) अपारगम्य
(C) अर्द्ध-पारगम्य
(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(C) अर्द्ध-पारगम्य

 

73. मस्तिष्क का कौन-से भाग में गंध पहचानने का केन्द्र है ?
(A) मध्य-मस्तिष्क
(B) अग्र-मस्तिष्क,
(C) पश्च-मस्तिष्क
(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(B) अग्र-मस्तिष्क,

 

74. प्रथम मासिक धर्म का प्रकट होना कहलाता है :
(A) मेनोपाउज
(B) मेनार्थे
(C) मासिक चक्र
(D) इनमें से सभी

View Answer
(B) मेनार्थे

 

75. निम्नलिखित में कौन गुरुत्वानुवर्तन का उदाहरण है :
(A) फल की वृद्धि
(B) जड़ की वृद्धि
(C) फूल की वृद्धि
(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(B) जड़ की वृद्धि

 

76. परजीवी पौधा का एक उदाहरण है :
(A) गोबरछता
(B) ब्रायोफिलम
(C) अमरबेल
(D) चीड़

View Answer
(C) अमरबेल

 

77. ATP में फॉस्फेट की संख्या कितनी होती है ?
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार

View Answer
(C) तीन

 

78. पादप हॉर्मोन का एक उदाहरण है :
(A) IAA
(B) TSH
(C) ACH
(D) ACTH

View Answer
(A) IAA

 

79. खुला परिवहन तंत्र पाया जाता है :
(A) कबूतर में
(B) तितली में
(C) मनुष्य में
(D) बिल्ली में

View Answer
(B) तितली में

 

80. द्विखंडन पाया जाता है
(A) स्पंज में
(B) हाइड्रा में
(C) जीवाणु में
(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(C) जीवाणु में

Most Important Link :- 

Telegram LinkClick Here 
YouTube Link Click Here 
Latest Update Click Here 
Online Test Link Click Here 
What’s Group Link  Click Here 

science objective questions class 10th,class 10th science vvi objective question 2024,science vvi objective question class 10th,class 10th science objective question 2024,class 10 vvi objective question 2024,science vvi objective question,science vvi objective question 2024,class 10 vvi objective question 2025,class 10th science objective question,class 10th science objective question 2025,science objective question class 10,science 10th class objective question 2025,class 10th science bihar board,bihar board science class 10,class 10 science bihar board,science class 10 bihar board,class 10 science bihar board 2024,bihar board science class 10th,science class 10th bihar board,bihar board,bihar board class 10,bihar board science,bihar board science 2024,bihar board class 10th science vvi objective question 2025,class 10 bihar board science chapter 1,science bihar board class 10 2025,bihar board science objective class 10, golden study point, science golden study point, gsp, golden study point science, bihar board golden study point, self study kundan kumar, self study classes, bihar board self study kunan kumar 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page

Scroll to Top